Advertisment

पछी विहार में मछलियों की हो रही मौत, संक्रमण का खतरा

अब तक मछलियों की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। न ही कोई आधिकारिक रिपोर्ट जारी की गई है। संभावित कारणों में पानी में ऑक्सीजन की कमी, रासायनिक प्रदूषण, सीवेज का रिसाव, या जल में विषैले पदार्थों की मौजूदगी हो सकती है।

author-image
Anupam Singh
िहीी

यंग भारत के पाठक की ओर से भेजी गई मछलियों के मरने की तस्वीर।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। गोमती नगर विस्तार क्षेत्र में एलडीए (लखनऊ विकास प्राधिकरण) द्वारा विकसित वीकलैंड सीजी सिटी पछी विहार में लगातार मछलियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते कुछ दिनों से बड़ी संख्या में मछलियों के मृत पाए जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे क्षेत्र में जल प्रदूषण और संक्रमण का खतरा गहराता जा रहा है।

स्थानीय निवासियों के अनुसार, 4-5 दिन पहले भी इसी तरह मछलियों की बड़ी संख्या में मौत हुई थी, जिसकी सूचना एलडीए को दी गई थी। एलडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर संबंधित विभागों ने स्थिति का संज्ञान लेकर कार्रवाई शुरू की, लेकिन इन प्रयासों के बावजूद आज एक बार फिर पानी में सैकड़ों मछलियां मृत पाई गईं।

कारण अब भी स्पष्ट नहीं

अब तक मछलियों की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। न ही कोई आधिकारिक रिपोर्ट जारी की गई है। संभावित कारणों में पानी में ऑक्सीजन की कमी, रासायनिक प्रदूषण, सीवेज का रिसाव, या जल में विषैले पदार्थों की मौजूदगी हो सकती है।

प्रशासनिक कार्यवाही पर उठे सवाल

स्थानीय लोगों और पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने एलडीए की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि केवल औपचारिक निरीक्षण और कागज़ी कार्रवाई से समस्या का समाधान नहीं होगा। उन्हें आशंका है कि यदि शीघ्र कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो यह जल स्रोत स्वास्थ्य के लिए घातक बन सकता है।

संक्रमण का बढ़ता खतरा

Advertisment

मृत मछलियों के सड़ने से दुर्गंध फैल रही है और जल में संक्रमण की संभावना बढ़ गई है। इस क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को जल का उपयोग करते समय विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

स्थानीय निवासियों की एलडीए से मांग

जल की गुणवत्ता की विशेषज्ञों द्वारा तत्काल जांच कराई जाए।

सभी मृत मछलियों को साफ-सफाई अभियान के तहत हटाया जाए।

भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए स्थायी समाधान निकाला जाए।

यह भी पढ़ें :ग्रेटर नोएडा में उद्योगों के लिए सरकार ने खोले जमीनों के द्वार, जितनी चाहे उतनी कर सकते हैं खरीददारी

Advertisment

यह भी पढ़ें :Crime News:बिना नंबर प्लेट की कार से भाग रहा था बदमाश, मुठभेड़ में हुआ घायल

यह भी पढ़ें :UP News: अखिलेश का तंज, सपा के कामों के फीते काट रही भाजपा सरकार

lucknowcity lucknow latest news lucknownews lucknow news update Lucknow
Advertisment
Advertisment