/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/04/lucknow-suicide-case-2025-11-04-23-12-31.jpg)
रोते परिजन, अंश की फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र के मस्तीपुर गांव में मंगलवार को उस समय मातम छा गया, जब 12 वर्षीय छात्र ने अपने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अंश (12) पुत्र स्वर्गीय महेश के रूप में हुई है। वह मदाखेड़ा गांव स्थित मालती नारायण इंटर कॉलेज में कक्षा 7 का छात्र था।
मां खाना बनाकर चली गई थी काम पर
मिली जानकारी के अनुसार, अंश की मां पूनम सुबह रोज़ की तरह खाना बनाकर पीजीआई इलाके में काम करने के लिए चली गई थीं। शाम को जब वह घर लौटीं तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है। काफी देर तक आवाज देने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। आशंका होने पर उन्होंने आसपास के लोगों को बुलाया। दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर का नज़ारा देखकर सबके होश उड़ गएअंश फंदे पर लटका मिला।
आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष अनुज तिवारी ने बताया कि मृतक की मां और पड़ोसियों से पूछताछ की गई है, लेकिन आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है।घटना के समय घर में मौजूद अंश का छोटा भाई आदर्श (8) खेल रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि दोपहर में उसने दो बार दरवाजा खटखटाया और भैया को आवाज दी, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। वह यह सोचकर खेलने चला गया कि भैया सो रहे होंगे।
ढाई साल पहले पिता ने कर ली थी आत्महत्या
जानकारी के अनुसार, अंश के पिता महेश ने करीब ढाई वर्ष पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पिता की मौत के बाद मां पूनम घर का खर्च चलाने के लिए पीजीआई क्षेत्र में घरों में झाड़ू-पोछा का काम करती हैं। बेटे की मौत की खबर सुनते ही वह बेसुध होकर गिर पड़ीं।मासूम की मौत से गांव में गहरा सन्नाटा पसर गया है। ग्रामीणों का कहना है कि परिवार पहले से ही आर्थिक व मानसिक परेशानियों से गुजर रहा था। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।
निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरा, एक मजदूर की मौत, दूसरा घायल
![]()
Lucknow Crime:गुडंबा थाना क्षेत्र के फूलबाग कॉलोनी में मंगलवार को निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।जानकारी के अनुसार, फूलबाग कॉलोनी निवासी संतोष वर्मा पुत्र प्रदुम वर्मा के मकान में दूसरे तल पर निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान मकान का लेंटर अचानक आगे की ओर से धंस गया, जिससे वहां काम कर रहे मजदूर रामकुमार (40) पुत्र रामशंकर तेली निवासी नगवा जयराम, थाना सधना, जनपद सीतापुर नीचे गिर पड़े। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिसहादसे में रामकुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संग्राम (24) पुत्र हरिद्वार निवासी हुलास पुरवा, थाना बिस्वा, सीतापुर गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी गुडंबा रेफर किया गया। उपचार के बाद घायल संग्राम की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है।थानाध्यक्ष गुडंबा ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और घटना के संबंध में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। |
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/04/lucknow-construction-accident-2025-11-04-23-21-32.jpg)