Advertisment

भातखंडे में अब विदेशी छात्र भी देंगे भारतीयों जितना पाठ्यक्रम शुल्क, जल्द भरे जाएंगे ये रिक्त पद

भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विदेशी और भारतीय छात्रों का शुल्क समान कर दिया गया है। अभी तक विदेशी छात्रों को विश्वविद्यालय में पढ़ रहे भारतीय छात्रों की तुलना में दोगुना पाठ्यक्रम शुल्क देना पड़ता था।

author-image
HARI SHANKAR MISHRA
Bhatkhande Sanskriti Vishwavidyalaya

भातखंडे में अब विदेशी और भारतीय छात्रों का पाठ्यक्रम शुल्क होगा समान Photograph: (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विदेशी और भारतीय छात्रों का शुल्क समान कर दिया गया है। अभी तक विदेशी छात्रों को विश्वविद्यालय में पढ़ रहे भारतीय छात्रों की तुलना में दोगुना पाठ्यक्रम शुल्क देना पड़ता था। विश्वविद्यालय में कई देशों के छात्र संगीत शिक्षा के लिए प्रवेश लेते हैं। ऐसे में विदेशी छात्रों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। समान शुल्क नए सत्र से लागू होगा। यह फैसला मंगलवार को विश्वविद्यालय की कार्य परिषद की बैठक किया गया। जयशंकर प्रसाद सभागार में हुई बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. मांडवी सिंह ने की। साथ ही वरिष्ठ लोकगायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी, कुलसचिव डा. सृष्टि धवन भी मौजूद रहीं।

बौद्ध शोध संस्थान में शुरू होगा एमए कोर्स  

इसके साथ ही कार्य परिषद में विश्वविद्यालय के घटक अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान को स्नातकोत्तर (एमए) की कक्षाओं के संचालन की अनुमति दी गई। बौद्ध शोध संस्थान के निदेशक राकेश सिंह ने कहा कि अब अकादमी में एमए पाली, बौद्ध अध्ययन और प्राचीन भारतीय इतिहास कोर्स की शुरुआत हो सकेगी। इसके अलावा विश्वविद्यालय में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का फैलला किया गया। परिषद ने इन पदों के लिए विज्ञापन प्रकाशित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। 

तीन दिवसीय होगा शताब्दी समारोह 

कार्य परिषद की बैठक में शताब्दी समारोह का भव्य रूप से आयोजित करने पर भी मुहर लगी। शताब्दी समारोह 18, 19 व 20 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा। तीन दिवसीय समारोह में अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस, कार्यशाला, फिल्म प्रदर्शन, प्रदर्शनी व विविध सांस्कृतिक और शैक्षणिक आयोजन होंगे।

Education |  Bhatkhande Sanskriti Vishwavidyalaya

यह भी पढ़ें- हजरतगंज से शहीद पथ आना-जाना अब होगा आसान : लामार्टीनियर कॉलेज से जी-20 रोड तक बनेगा 2300 मीटर लंबा फ्लाईओवर

Advertisment

यह भीप पढ़ें- Lucknow News : इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बजेगी शहनाई, शादी समारोह की 41 बुकिंग बहाल

यह भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन पर बुक हुये 974 फ्लैट, 17 नवम्बर तक बढ़ा डिस्काउंट ऑफर

Education
Advertisment
Advertisment