/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/07/indira-gandhi-pratisthan-2025-11-07-22-42-49.jpg)
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में नहीं निरस्त होंगी विवाह समारोह की बुकिंग Photograph: (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (आईजीपी) में शादी समारोह की बुकिंग अब निरस्त नहीं होंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश पर लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने 21 से 30 नवम्बर के बीच आईजीपी की उन सभी बुकिंग को बहाल कर दिया है, जिन्हें पूर्व में इन्वेस्ट यूपी के कहने पर ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजन के लिए निरस्त किया गया था।
इन्वेस्ट यूपी ने 10 दिनों के लिए की थी बुकिंग
इन्वेस्ट यूपी की ओर से तीन नवम्बर को एलडीए को पत्र भेजा गया था। जिसमें सेरेमनी के आयोजन के लिए 21 से 30 नवम्बर तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान परिसर को आरक्षित करने का अनुरोध किया गया था। इस अवधि में सभी बुकिंग को निरस्त करते हुए परिसर को 10 दिनों के लिए इन्वेस्ट यूपी के नाम पर आरक्षित कर दिया गया था। इसके चलते पूर्व में विवाह समारोह के लिए प्रतिष्ठान के विभिन्न हॉल और लॉन की बुकिंग करा चुके परिवार असमंजस में पड़ गये थे।
मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान
कई परिवार शादी के कार्ड तक वितरित कर चुके थे और सहालग में इतनी जल्दी दूसरी जगह होटल, गेस्ट हाउस, लॉन आदि बुक करना संभव नहीं हो पा रहा था। बुकिंग कराने वाले लोगों के साथ ही टेंट, लाइट, डेकोरेटर और कैटर्स से जुड़े व्यापारी भी संकट में पड़ गये थे। मुख्यमंत्री ने आम जनता व व्यापारियों की इस समस्या का त्वरित संज्ञान लिया और एलडीए व इन्वेस्ट यूपी को तुरंत समाधान निकालने के निर्देश दिये।
कैंसिल बुकिंग दोबारा कर सकेंगे
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-5.0 के लिए 21 से 30 नवम्बर के बीच पूर्व में निरस्त की गयीं सभी 41 बुकिंग को बहाल कर दिया गया है। विवाह समारोह के लिए बुकिंग कराने वाले लोग निर्धारित तारीखों पर आईजीपी में अपने आयोजन कर सकेंगे। जिन लोगों ने बुकिंग कैंसिल करा दी थी, उन्हें पुनः उसी तिथि पर हॉल-लॉन बुक कराने का विकल्प दिया जाएगा। इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। प्राधिकरण की तरफ से सभी को सूचना भेजी जा रही है। इस सम्बंध में इन्वेस्ट यूपी से पत्र भी प्राप्त हो गया है, जिसके मुताबिक फिलहाल उन्हें आईजीपी की बुकिंग की आवश्यकता नहीं है।
यह भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन पर बुक हुये 974 फ्लैट, 17 नवम्बर तक बढ़ा डिस्काउंट ऑफर
यह भी पढ़ें- KGMU में खुलेंगे दो नए HRF काउंटर, 70 फीसदी तक छूट पर मिलेंगी दवाएं
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us