/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/26/sQGu0WF3ffIYieUc6d4O.jpeg)
ब्रजेश पाठक और अखिलेश यादव। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के शक्ति प्रदर्शन पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने सोमवार सुबह लिखा, 'सच्ची शिक्षा व्यक्तित्व को दंभ व स्वयं की शक्ति के अहंकार भाव से मुक्त करती है, जिससे परिष्कृत व्यक्तित्व के अंदर वो भाव भूमि निर्मित होती है, जिसकी पहचान उसके अनुशासित व्यवहार में सौम्यता और सादगी के रूप में परिलक्षित होती है।'
अखिलेश बोले, असली शिक्षा अहंकार से मुक्त करती है
सपा मुखिया अखिलेश यादव (akhilesh yadav) ने उपमुख्यमंत्री पाठक के शक्ति प्रदर्शन पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि असली शिक्षा अहंकार से मुक्त करती है। यह व्यक्तित्व को मजबूत बनाती है और व्यवहार में सौम्यता व सादगी लाती है। अखिलेश यादव का मानना है कि सच्ची शिक्षा से ही व्यक्ति का चरित्र निखरता है। उन्होंने ने कहा कि असली शिक्षा आंतरिक सुंदरता को बढ़ावा देती है। यह गुण जैसे सकारात्मकता, सृजनात्मकता और सौहार्द को विकसित करता है। बाहरी सजावट केवल दिखावा है, जबकि आंतरिक सजावट व्यक्ति को बेहतर बनाती है। इससे गुरुजनों का सम्मान बढ़ता है, वचन मधुर होते हैं, और परिवार के प्रति प्रेम जागता है। विविधता को स्वीकार कर समाज में न्यायपूर्ण फैसले लिए जाते हैं। यह शिक्षा, शिक्षक और छात्र के बीच संतुलित संबंध को मजबूत बनाती है, जो दुनिया और मानवता के शांतिपूर्ण विकास का आधार है।
अब सड़क पर आई लड़ाई
दरअसल, ब्रजेश पाठक और अखिलेश यादव के बीच छिड़ी डीएनए की जंग अब सड़क पर आ गई है। पाठक के समर्थकों ने उनके समर्थन में जगह-जगह होर्डिंग लगाकर सपा की घेराबंदी करने के साथ विकास कार्यों के लिए डिप्टी सीएम का आभार जताया है। वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ तमाम संगठन भी खुलकर ब्रजेश पाठक के समर्थन में आ गए हैं और अखिलेश यादव से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं। गौरतलब है कि राजधानी में जगह-जगह उप्र नागरिक परिषद की ओर से ब्रजेश पाठक के समर्थन में होर्डिंग और पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें लिखा है कि वर्ग विशेष का तुष्टीकरण, गुंडागर्दी, गाली गलौज.. नमाजवादियों के डीएनए की आ गई रिपोर्ट। इसी का जवाब सपा अध्यक्ष ने अपनी आज की पोस्ट के जरिए दिया है।
यह भी पढ़ें : हर पीड़ित के पास पहुंचे CM Yogi, कराया अहसास- हर समस्या में साथ खड़ी है सरकार
यह भी पढ़ें : बड़ा मंगल पर्व पर Lucknow में लागू होगी विशेष यातायात व्यवस्था, Police ने जारी किया डायवर्जन प्लान
यह भी पढ़ें : आगरा एक्सप्रेसवे पर स्टंट कर रहे दो किशोरों की हादसे में मौत, SUV चालक हिरासत में
यह भी पढ़ें : Bjp News : गोंडा के भाजपा जिला अध्यक्ष महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखे, वीडियो वायरल
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)