Advertisment

Road Accident:बहराइच-लखनऊ हाईवे पर ट्रेलर की बाइक से टक्कर, चार की मौत

बहराइच-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार सुबह एक गिट्टी भरे ट्रेलर के अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बाइक से टकराने से चार लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक 1 वर्ष का बच्चा भी शामिल था। ट्रेलर चालक फरार है और मृतकों की पहचान की जा रही है।

author-image
Shishir Patel
Bahraich

बहराइच में भीषण सड़क हादसा ।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के बहराइच-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार सुबह एक भयंकर सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना मदन कोठी चौराहे के पास फखरपुर की ओर से आ रहे गिट्टी से भरे ट्रेलर (UP 78 JN 9855) के अनियंत्रित होने से हुई। ट्रेलर ने सामने से आ रही बाइक (UP 40 BF 9163) को टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला, एक करीब 1 वर्ष का बच्चा और दो पुरुष सवार थे।

हादसे के बाद चालक ट्रेलर छोड़कर फरार 

सभी मृतक घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिए। हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मोर्चरी भेज दिया गया है। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।थानाध्यक्ष ब्रह्मा गोड़ ने बताया कि बाइक का रजिस्ट्रेशन विजय कुमार सिंह पुत्र रामकुमार, निवासी लालुही (बहराइच) के नाम है। परिजनों से संपर्क की कोशिश की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

मृतकों की पहचान और उनके परिजनों की खोज जारी

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक को नियंत्रित किया और शांति व्यवस्था बनाए रखी। मृतकों की पहचान और उनके परिजनों की खोज जारी है।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसा कोहरे या चालक की झपकी के कारण ट्रेलर के नियंत्रण खो देने के कारण हुआ। इस दर्दनाक दुर्घटना ने राजमार्ग पर यात्रियों में डर और चिंता की स्थिति पैदा कर दी है।

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: मानसिक रूप से अस्वस्थ युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी दुर्गविजय यादव गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: विश्‍वकप विजेता DSP दीप्ति : भाई के समर्पण और मेहनत से कैसे बनीं स्टार क्रिकेटर , जानिए पूरी कहानी

यह भी पढ़ें: UP News : माफिया मुख्तार से खाली कराई गई जमीन पर बने फ्लैटों की चाबी आज लाभार्थियों को मिलेगी

Lucknow news
Advertisment
Advertisment