/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/15/TG75vSGaeD6p5VKqeKae.jpg)
मायावती ने टैरिफ विवाद के बीच मोदी सरकार को दी ये नसीहत Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने टैरिफ विवाद के बीच केन्द्र सरकार केन्द्र सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि कहा कि अमेरिका की मनमानी व्यापार नीति से उत्पन्न होने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए भारत को अपने व्यापार का दायरा बढ़ाने की जरूरत है। बसप चीफ ने देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दीर्घकानली नीति पर काम करने और केन्द्र व राज्यों के बीच बढ़ते टकराव पर विराम लगाने पर जोर दिया है।
भारत को ठोस कदम उठान होंगे
स्वतंत्रता दिवस पर मायावती ने जारी बयान में कहा, ‘राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा अमेरिका को पुनः महान बनाने' की प्रतिज्ञा के तहत मनमानी व्यापार टैरिफ नीति से भारत पर इसका आर्थिक असर पड़ सकता है। इसलिए सरकार को दावे-वादे, कसमें, घोषणाएं और संकीर्णता छोड़कर एकाग्रता व एकजुटता के साथ ठोस उपायों पर सही से काम करना जरूरी है।’
एक देश पर निभर न रहे भारत
बसपा सुप्रीमो ने कहा ‘अमेरिका से भारत की दोस्ती अब काफी महंगी पड़ने के कारण भारतीय व्यापार को किसी एक देश तक सीमित रखने, किसी एक देश पर निर्भर रहने के बजाय दूसरे अन्य देशों और खासकर कम खर्चीले व्यापार को तेजी से बढ़ाने की आवश्यकता पर गंभीरता से विचार करना जरूरी है।’
विभिन्न क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता पर दीर्घकालीन नीति जरूरी
उन्होंने कहा कि इसके लिए भारत सरकार को कृषि की तरह ही अन्य विभिन्न क्षेत्रों में भी आत्मनिर्भरता पर दीर्घकालीन नीति बनाकर कार्य करने की जरूरत है। मायावती ने कहा कि देश का समग्र विकास तभी संभव है, जब वह हर प्रकार की अव्यवस्था, साम्प्रदायिक, जातिवादी, भाषाई विवाद, तनाव, हिंसा से मुक्त हो। इसके प्रति सरकारों की खास जिम्मेदारी है। केन्द्र व राज्यों के बीच बढ़ते हुये टकराव को भी रोकना बहुत जरूरी है।