Advertisment

यह महाकाल का आसन है... सदन में विपक्ष पर बरसे CM Yogi, बोले-2027 में आने के सपने मत देखिए

यूपी विधानसभा सत्र में चौथे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि 2027 में यूपी की सत्ता में आने का सपना मत देखिए।

author-image
Deepak Yadav
cm yogi adityanath

विधानसभा में बोलते सीएम योगी Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश विधानसभा में 24 घंटे से अधिक समय से अनवरत चल रहे ऐतिहासिक सत्र में आज विपक्ष के आरोपों को जवाब देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडेय को संबोधित करते हुए पंडित श्याम नारायण पांडेय की कविता के हवाले से तंज कसा। योगी ने कहा कि आप 2027 में आने के सपने मत देखिए। यूपी की विरासत पर हर कोई नहीं बैठ सकता है। सत्ता में आने का सपना मत देखिए...। आप का नाम माता प्रसाद पांडेय है लेकिन मैं पं. श्याम नारायण पांडेय की पंक्तियों को आपके सामने पढ़ूंगा-

पढ़ी पं. श्याम नारायण की पंक्तियां

यह महाकाल का आसन है
इस पर न किसी का शासन है
नित सिसक रहा कमलासन है
यह सिंहासन सिंहासन है
यह सम्मानित अभिराजों से 
परिचित है राज समाजों से 
इसके पद रज पोंछे जाते
वोटों के सिर के ताजों से 
इसकी रक्षा के लिए भी 
कुर्बानी पर कुर्बानी है
राणा तू इसकी रक्षा करे
यह सिंहासन स्वाभिमानी है

ध्रार्मिक स्थलों के विकास को लेकर विपक्ष पर कसा तंज

योगी ने कहा कि यूपी की विरासत पर हर कोई नहीं बैठ सकता। मैं जानता हूं कि काशी में जो कुछ हो रहा है, उसे देखकर आपको पीड़ा है। जो अयोध्या में हो रहा है, उसको लेकर आपको पीड़ा है। चित्रकूट और मां विंध्यवासिनी को लेकर जो कुछ किया गया है, उस पर आपको पीड़ा है।

यह भी पढ़ें- लगातार 24 घंटे सदन चलने का बना रिकॉर्ड, अखिलेश बोले-प्रदेश चलाने में पिछड़ गई भाजपा

Advertisment

यह भी पढ़ें- सपा विधायक पूजा पाल ने सदन में की CM Yogi की तारीफ, बोलीं- मेरे पति के हत्यारे अतीक को मिट्टी में मिलाया

यह भी पढ़ें- विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस : CM Yogi बोले- कांग्रेस ने सत्ता लालच में कराया देश का बंटवारा

Advertisment

UP Assembly Monsoon Session | CM Yogi Adityanath | up cm yogi adityanath speech 

CM Yogi Adityanath up cm yogi adityanath speech UP Assembly Monsoon Session
Advertisment
Advertisment