Advertisment

Lucknow News : मोहर्रम को लेकर पुराने लखनऊ से लेकर राजधानी में सभी थाना क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

मोहर्रम को लेकर लखनऊ पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम शुरू कर दिए हैं। पुराने लखनऊ समेत सभी थाना क्षेत्रों में रूट मार्च, धर्मगुरुओं से संवाद और जुलूस मार्गों की निगरानी की जा रही है। पुलिस कमिश्नर ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

author-image
Shishir Patel
PHOTO

मोहर्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।आगामी छह या सात जुलाई को मोहर्रम है। हर साल की तरह इस वर्ष भी मोहर्रम पर शांति-व्यवस्था कायम रखने के द्रष्टिगत पुराने लखनऊ के अलावा राजधानी के सभी थाना क्षेत्रों में अभी से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर के निर्देश पर कमिश्नरेट पुलिस अपने-अपने क्षेत्रों में धर्मगुरूओं और संभ्रांत लोगों के साथ बैठक कर बातचीत शुरू कर दी गई है।

Advertisment

जुलूसों के दौरान सुरक्षा बलों को किया जाएगा तैनात 

वहीं कमिश्नरेट पुलिस पुलिस अपने-अपने क्षेत्रों में मोहर्रम पर शांति-व्यवस्था कायम रखने के द्रष्टिगत अभी से रूट मार्च शुरू कर दिया है।पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने कहा कि मोहर्रम के दौरान, विशेष रूप से ताजिया जुलूसों के दौरान, सुरक्षा बलों को तैनात किया गया जाएगा, ताकि शांति और व्यवस्था बनी रहे।

संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त चौकसी बरती जाएगी

Advertisment

उन्होंने मातहतों को निर्देश दिए हैं कि वह अभी से अपने-अपने इलाके में सुनिश्चित करें कि मोहर्रम का जूलूस किन गलियों एवं किस रास्तों से होकर कर्बला तक जाएगा।पुलिस कमिश्नर ने अपील करते हुए कहा कि जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से निकलें और कोई अप्रिय घटना न हो। इस मौके पर भारी मात्रा में पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जाएगा।इसके अतिरिक्त, संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त चौकसी बरती जाएगी।

यह भी पढ़ें :Crime News:डॉक्टर के फ्लैट से दो उज्बेक महिलाएं गिरफ्तार, देह व्यापार और पहचान छिपाने के लिए करवाई थी प्लास्टिक सर्जरी

Advertisment

यह भी पढ़ें :Corona Cases : लखनऊ में चार नए कोरोना संक्रमित मिले, इतने हुए एक्टिव केस

यह भी पढ़ें :निजीकरण के खिलाफ कल लखनऊ में गरजेंगे बिजली कर्मचारी, 'महापंचायत' में बजेगा आंदोलन का बिगुल

Advertisment
Advertisment