/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/khulasa-2025-08-07-16-40-00.jpg)
चोरी की घटनाओं का खुलासा करते डीसीपी मध्य आशीष कुमार श्रीवास्तव।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी की आशियाना पुलिस और क्राइम टीम डीसीपी मध्य को बड़ी सफलता मिली है। बंद घरों की रेकी कर ताले तोड़कर चोरी करने वाले चार शातिर चोरों के गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में चुराए गए कीमती जेवरात (अनुमानित कीमत करीब 35 लाख रुपये) और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
चोरी की बना रहे थे योजना, पुलिस ने मौके से दबोचा
डीसीपी मध्य आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह के नेतृत्व में आशियाना पुलिस टीम और क्राइम ब्रांच संयुक्त रूप से औरंगाबाद ओवरब्रिज के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि बीबीयू विश्वविद्यालय की दीवार के पास चार संदिग्ध युवक चोरी की योजना बना रहे हैं। टीम ने तत्काल दबिश देकर उन्हें दबोच लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि चारों लखनऊ के विभिन्न इलाकों में बंद घरों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।
पहले बंद घरों की करते थे रेकी फिर देते थे घटना को अंजाम
गिरफ्तार आरोपी का नाम सुधीर कश्यप, निवासी लखीमपुर, गौरव सिंह, निवासी लखीमपुर, मो. जिसान, निवासी लखीमपुर, नमित मिश्रा, निवासी लखनऊ है। आरोपी सुधीर के ऊपर दर्जनों मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है। पूछताछ में बताया कि इनका गिरोह सबसे पहले बंद घरों की रेकी करता और फिर मौका देखकर ताले तोड़कर घर में दाखिल हो जाता। वहां से जेवर, नकदी और अन्य कीमती सामान चोरी कर उसे बेचकर धन अर्जित करता था। इनके कब्जे पीली व सफेद धातु के कंगन, अंगूठियां, चेन, माला, मांग टीका, बिछुए, पायल, ब्रेसलेट, हार, टप्स, हुक, मगलसूत्र समेत 100 से अधिक जेवरात के आइटम चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया है।
यह भी पढ़ें: Crime News: प्रॉपर्टी डीलर शादाब का शव नहर से बरामद, नहाते समय डूब गए थे
यह भी पढ़ें: Lucknow Weather Update: लखनऊ में एक घंटे झमाझम बारिश, गर्मी-उमस से राहत