Advertisment

त्योहार और विधानसभा सत्र को लेकर अलर्ट मोड में लखनऊ पुलिस, 16 अगस्त तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द

लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन जैसे त्योहारों और विधानसभा सत्र के चलते 16 अगस्त तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। सिर्फ अत्यावश्यक स्थिति में DCP की अनुमति से अवकाश मिलेगा।

author-image
Shishir Patel
LucknowPolice

फाइल फोटो।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी  में आगामी त्योहारों और विधानसभा सत्र को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस कमिश्नरेट पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के मद्देनजर 16 अगस्त तक लखनऊ पुलिस कमिश्नरी के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

पुलिसकर्मी सामान्य परिस्थितियों में छुट्टी पर नहीं जा सकेगा

पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है कि इस अवधि में कोई भी पुलिसकर्मी सामान्य परिस्थितियों में छुट्टी पर नहीं जा सकेगा। केवल विषम अथवा अत्यावश्यक परिस्थितियों में ही संबंधित DCP की अनुमति से अवकाश दिया जाएगा।उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन सहित कई बड़े धार्मिक व सांस्कृतिक त्योहार निकट हैं, वहीं विधानसभा का सत्र भी चल रहा है। ऐसे में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, कानून-व्यवस्था में गड़बड़ी या असामाजिक तत्वों की हरकतों को रोकने के लिए पुलिस बल को पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisment

यह भी पढ़े : सीतापुर पत्रकार हत्याकांड: पुलिस मुठभेड़ में दोनों इनामी शूटर ढेर

यह भी पढ़े : Crime News:धर्मांतरण गिरोह से पूछताछ में चाैंकाने वाले खुलासे, मजहब बदलवाकर विदेश भेजते थे लड़कियां, फिर हर अंग का होता था सौदा

Advertisment

यह भी पढ़े : चंदे की आड़ में टैक्स चोरी, 20 राजनीतिक दलों की भूमिका उजागर, CA और वकीलों की मिलीभगत से रची गई करोड़ों की फर्जी स्कीम

यह भी पढ़ें: Crime News: पूर्वी जोन पुलिस का सघन चेकिंग अभियान, बिना वैध कागजात चल रहे 35 वाहन सीज, 26,500 जुर्माना वसूला

news Police
Advertisment
Advertisment