/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/lucknowpolice-2025-08-07-14-10-37.jpg)
फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी में आगामी त्योहारों और विधानसभा सत्र को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस कमिश्नरेट पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के मद्देनजर 16 अगस्त तक लखनऊ पुलिस कमिश्नरी के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
पुलिसकर्मी सामान्य परिस्थितियों में छुट्टी पर नहीं जा सकेगा
पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है कि इस अवधि में कोई भी पुलिसकर्मी सामान्य परिस्थितियों में छुट्टी पर नहीं जा सकेगा। केवल विषम अथवा अत्यावश्यक परिस्थितियों में ही संबंधित DCP की अनुमति से अवकाश दिया जाएगा।उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन सहित कई बड़े धार्मिक व सांस्कृतिक त्योहार निकट हैं, वहीं विधानसभा का सत्र भी चल रहा है। ऐसे में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, कानून-व्यवस्था में गड़बड़ी या असामाजिक तत्वों की हरकतों को रोकने के लिए पुलिस बल को पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़े : सीतापुर पत्रकार हत्याकांड: पुलिस मुठभेड़ में दोनों इनामी शूटर ढेर