/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/03/up-stf-2-2025-11-03-22-24-14.jpg)
अभिषेक यादव गिरफ्तार ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश एसटीएफ को डीएलएड (D.El.Ed) सेमेस्टर परीक्षा में नकल कराने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश करने में बड़ी सफलता मिली है। टीम ने इस गिरोह के सक्रिय सदस्य अभिषेक यादव को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अभिषेक यादव पुत्र नन्दलाल यादव, निवासी दिवाकरपुर पौरा, थाना सकलडीहा, जनपद चंदौली है। एसटीएफ टीम ने अभिषेक यादव को आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज, चकिया, जनपद चंदौली से गिरफ्तार किया। मौके से एक मोबाइल फोन और परीक्षा से संबंधित प्रश्नपत्र बरामद किए गए हैं।
इस तरह चल रहा था नकल का खेल
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि डीएलएड सेमेस्टर-3 की परीक्षा के दौरान कुछ व्यक्ति नकल कराने में सक्रिय हैं। जांच के दौरान पता चला कि अभिषेक यादव डीएलएड का ही छात्र है और उसकी जान-पहचान अरुण नाम के व्यक्ति से थी। सूत्रों के अनुसार, अरुण परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले व्हाट्सएप के माध्यम से अभिषेक को प्रश्नपत्र भेज देता था। इसके बाद अभिषेक ने 22 परीक्षार्थियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया हुआ था, जिनसे वह प्रति परीक्षार्थी 2000 लेता था।
गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने कालेज में मारा छापा
प्राप्त धनराशि में से 10,000 वह अरुण को भेज देता था और बाकी रकम खुद रखता था।एसटीएफ वाराणसी की टीम, पुलिस उपाधीक्षक शैलेश प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण और निरीक्षक अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित की गई थी। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कॉलेज में छापेमारी की और मौके पर ही अभिषेक यादव को धर दबोचा।अभियुक्त के खिलाफ थाना चकिया, जनपद चंदौली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
परीक्षा को नकलविहीन कराने को चलाया जा रहा विशेष अभियान
एसटीएफ ने उसकी गतिविधियों, नेटवर्क और अन्य सहयोगियों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, यह भी जांच की जा रही है कि गिरोह के अन्य सदस्य किन-किन परीक्षा केंद्रों पर सक्रिय थे।अधिकारियों के अनुसार, परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई है, जिससे परीक्षा माफिया पर बड़ा प्रहार माना जा रहा है।
सुशांत गोल्फ सिटी में विवाहिता की संदिग्ध मौतLucknow Crime:लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र स्थित ओमेक्स वॉटरस्केप्स अपार्टमेंट में विवाहिता मधु सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद मामला तूल पकड़ गया है। मृतका के पिता फतेह बहादुर सिंह ने पति अनुराग सिंह सहित ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न और पुलिस पर पक्षपात के गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि मृतका के जेवर और दस्तावेज रखे फ्लैट की चाबी पुलिस ने आरोपित की बहन को दे दी, जिसके बाद आरोपित पक्ष ने वहां से सामान निकाल लिया। परिजनों ने सीसीटीवी फुटेज सहित शिकायत एसीपी गोसाईगंज व उच्चाधिकारियों से की थी। अब पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है।  | 
पीएसी आरक्षी को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हालत गंभीरLucknow Crime:लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र स्थित डायल 112 मुख्यालय के बाहर ड्यूटी पर तैनात पीएसी आरक्षी को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल आरक्षी की पहचान जितेंद्र शर्मा के रूप में हुई है, जो 33वीं वाहिनी पीएसी झांसी से संबद्ध हैं और वर्तमान में डायल 112 मुख्यालय की सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात थे। हादसा उस समय हुआ जब वह भोजन के बाद मुख्यालय परिसर के बाहर सड़क पर टहल रहे थे। उन्हें उपचार के लिए एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी  | 
जानकीपुरम में कोचिंग संचालक संदिग्ध हालात में मौतLucknow Crime:राजधानी के जानकीपुरम इलाके में कोचिंग संचालक आकाश मिश्रा (34) संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए। उन्हें स्थानीय लोगों ने एक खाली प्लॉट में अचेत अवस्था में देखा और तुरंत परिवार को सूचना दी। इसके बाद उन्हें बालाजी अस्पताल और फिर ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।आकाश मिश्रा सिधौली, सीतापुर के रहने वाले थे और अपनी पत्नी निहारिका के साथ जानकीपुरम में किराए पर रहते थे। दोनों ने मिलकर “आकारिका क्लासेज” नाम से घर में कोचिंग संचालित की थी, जिसमें 12वीं कक्षा के छात्र शामिल थे। इसके अलावा आकाश सेक्टर-7 स्थित एक अन्य कोचिंग में भी पढ़ाते थे। एक खाली प्लॉट में अचेत अवस्था में मिलेभाई प्रांजल मिश्रा ने बताया कि रविवार शाम आकाश घर से लगभग 500 मीटर दूर एक खाली प्लॉट में अचेत अवस्था में मिले। उनके शरीर में पानी भर गया था। प्रांजल के अनुसार, आकाश शराब पीने के लिए अक्सर बाहर जाते थे, लेकिन इस बार लौटकर नहीं आए।परिजन संदेह के आधार पर पोस्टमॉर्टम कराने की तैयारी कर रहे हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद पत्नी निहारिका बेहद सदमे में है।  | 
जमीन बेंचने के नाम पर 23 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तारLucknow Crime:गोसाईगंज पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है जिसने जमीन बेंचने के बहाने 23 लाख रुपये हड़प लिए थे।इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि निलमथा मलाक रोड, थाना सुशांत गोल्फ सिटी के निवासी पूर्व सैन्यकर्मी राजेश कुमार सिंह ने 9 अप्रैल 2025 को शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया कि हसनापुर के निवासी उमाकान्त पुत्र रामनरेश ने अन्य साथियों के साथ मिलकर प्लॉट दिलाने का झांसा देकर 23 लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर भेजा जेलजब पीड़ित ने रुपये वापस मांगे तो आरोपी टाल-मटोल करते रहे। इसके अलावा आरोपी ने खुद को यूपीडा का सलाहकार सदस्य बताकर कूटरचित दस्तावेज भी दिखाए, लेकिन रुपये लौटाए नहीं।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी। सोमवार को गोसाईगंज पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं, बाकी आरोपितों के खिलाफ साक्ष्य संकलन की कार्रवाई जारी है।  | 
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime:सुशांत गोल्फ सिटी में नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी मनोज साहू गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Crime News: लखनऊ में फिर महिला की हत्या से सनसनी, माल के आम के बाग में मिला शव
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
 Follow Us