Advertisment

Crime News: लखनऊ में महिलाओं से चेन छीनने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार

लखनऊ की क्राइम टीम पूर्वी जोन व थाना गोमतीनगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो चेन स्नैचिंग मामलों से जुड़े सोने की चेन के टुकड़े, 6000 रुपये नकद और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है।

author-image
Shishir Patel
photo

चेन लूट की घटना का खुलासा करते डीसीपी पूर्वी। Photograph: (वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

 लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी लखनऊ में अपराध पर लगाम कसते हुए सर्विलांस/क्राइम टीम पूर्वी जोन और थाना गोमतीनगर की संयुक्त पुलिस टीम ने सोमवार को एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो थाना क्षेत्रों में हुई चेन स्नैचिंग की घटनाओं का खुलासा किया है। आरोपियों के पास से लूटी गई सोने की चेन के टुकड़े, 6000 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त काली रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

Advertisment

छह जून को तीन बदमाशों ने एक महिला से छीन ली थी सोने की चेन 

6 जून को सहारा प्लाजा गेट नंबर-1, पत्रकारपुरम, थाना गोमतीनगर क्षेत्र में मंजू श्रीवास्तव नामक महिला से बाइक सवार तीन बदमाशों ने सोने की चेन छीन ली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के निर्देशन में तत्काल एक विशेष टीम गठित की गई थी। सोमवार को पुलिस टीम ग्वारी चौराहे के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी एक काली स्प्लेंडर बाइक को रोकने की कोशिश की गई। बाइक सवार तेज़ी से भागे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर तीनों को दबोच लिया।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों की पहचान की गई। 

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान

Advertisment

दीपक सोनी (19) पुत्र वीरेन्द्र सोनी, निवासी विधायक चौराहा, थाना चिनहट, लकी कश्यप (19) पुत्र श्रवण कश्यप, निवासी कहारन टोला, थाना चिनहट, सुमित कश्यप (18) पुत्र दिनेश कश्यप, निवासी कहारन टोला, थाना चिनहट के रूप में हुई। इनके कब्जे से तीन सोने की चेन के टुकड़े , 6000 रुपये नकद, चोरी में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटर साइकिल बरामद किया है। पूछताछ में पता चला कि इनके द्वारा छह जून को गोमतीनगर में महिला से चेन लूट, 30 मई को सीएमएस स्कूल विकासनगर थानाक्षेत्र में स्कूटी सवार महिला से चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस इनके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में पता लगा रही है। 

बनारस घूमने जाने के लिए करने लगे चेन छिनैती 

डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि अापस में सभी परिचित है। चिनहट क्षेत्र में आसपास ही रहते है। पैसे की लालच में चेन लूटने का प्लान बनाया। लूट के दौरान जो भी सामान मिलेगा उससे घूमने बनारस जाएंगे और वहां पर मंदिर में दर्शन करके कुछ दिन रूकेंगे। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। इन अभियुक्तों द्वारा लूट का सामान कहां बेचा जाता है। इसके बारे में भी पुलिस पता लगा रही है।

Advertisment

यह भी पढ़े : Crime News: होटल में झगड़े के दौरान युवक को मारा चाकू, हालत गंभीर

यह भी पढ़ें : UP Weather : प्रदेश में आज से तीन दिनों तक 19 जिलों में चलेगी लू, इस दिन से बरसेंगे बादल

यह भी पढ़ें : Lucknow News : सीएमएस छात्रों का दल अंतरिक्ष एजेंसी JAXA की शैक्षिक यात्रा पर जाएगा जापान

Hindi news Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment