Advertisment

Lucknow News : सीएमएस छात्रों का दल अंतरिक्ष एजेंसी JAXA की शैक्षिक यात्रा पर जाएगा जापान

विद्यालय के हेड ऑफ कम्युनिकेशन ऋषि खन्ना ने बताया कि इस शैक्षिक यात्रा के दौरान छात्र जाक्सा के लांचिंग पैड, लांच व्हीकल और मॉडल उपग्रहों को प्रत्यक्ष रूप से देखेंगे।

author-image
Abhishek Mishra
Cms

सिटी मान्टेसरी स्कूल

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस का आठ सदस्यीय छात्र दल जापान की प्रतिष्ठित राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी जाक्सा (JAXA) की शैक्षिक यात्रा पर 13 जून को रवाना होगा। यह दल जापान में 11 दिनों तक स्पेस टेक्नोलॉजी और एडवांस्ड रोबोटिक्स के विभिन्न आयामों को करीब से समझेगा।

जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेन्सी
जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेन्सी

शैक्षिक यात्रा शामिल होंगे ये छात्र

छात्रों के इस दल का नेतृत्व विद्यालय की शिक्षिकाएं दीप्ति शुक्ला और प्रीति श्रीवास्तव करेंगी। छात्र प्रतिनिधियों में कनिष्क केसरवानी, मोहम्मद अली कुरेशी, प्रभात मिश्रा, समृद्धि तिवारी, रिद्धि सोनकर और कुंवर साहिब सिंह कालेर शामिल हैं।

स्पेस टेक्नोलॉजी को गहराई से समझेंगे छात्र

विद्यालय के हेड ऑफ कम्युनिकेशन ऋषि खन्ना ने बताया कि इस शैक्षिक यात्रा के दौरान छात्र जाक्सा के लांचिंग पैड, लांच व्हीकल और मॉडल उपग्रहों को प्रत्यक्ष रूप से देखेंगे और अंतरिक्ष अन्वेषण की बारीकियों को समझेंगे। इसके अतिरिक्त छात्र जापान के प्रमुख विश्वविद्यालयों और अनुसंधान संस्थानों का भी भ्रमण करेंगे।

जापानी संस्कृति का करेंगे अनुभव

Advertisment

इस शैक्षिक भ्रमण के दौरान छात्र ओसाका, हिरोशिमा और टोक्यो जैसे प्रमुख शहरों की यात्रा करेंगे, जहां उन्हें जापानी विज्ञान, संस्कृति और तकनीकी नवाचार का अनुभव होगा। यह दल 23 जून को भारत लौटेगा।

यह भी पढ़ें- लखनऊ विश्वविद्यालय : कंप्यूटर साइंस के छात्र रजनीश शर्मा को मिला Adobe में इंटर्नशिप का ऑफर

यह भी पढ़ें- रेलवे ने बदले ट्रेनों के मार्ग, कई स्टेशनों से नहीं होकर गुजरेंगी गाड़ियां

Advertisment

यह भी पढ़ें- यूपी में आ गई 44000 जवानों की भर्ती, हाईस्कूल पास को भी मिलेगा मौका !

Advertisment
Advertisment