Advertisment

Crime News : मऊ में मिनी ट्रक से तीन करोड़ का गांजा बरामद

उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जांच के दौरान तीन करोड़ रुपए मूल्य का करीब 20 कुंतल गांजा बरामद किया है।

author-image
Vivek Srivastav
मऊ जिले

बरामद गांजा Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जांच के दौरान तीन करोड़ रुपए मूल्य का करीब 20 कुंतल गांजा बरामद किया है। गांजा मिलिट्री जवानों द्वारा प्रयोग में ले जाने वाले 17 अलग-अलग स्टील बॉक्स (कंटेनर) में भरकर ट्रक में रखा था।

17 लोहे के बॉक्‍स में बरामद किया गया

पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन ने बताया कि बीती रात पुलिस चेकिंग के दौरान मऊ बलिया हाईवे पर स्थित पटेल ढाबा के पास खड़े मिनी ट्रक से 20 कुन्तल 420 किलो गांजा 17 लोहे के बॉक्‍स में बरामद किया गया। ड्राइवर ने पूछताछ के दौरान बताया कि ट्रक में रखे सभी बक्सों में ट्रान्सफर का सामान रखा है।
पूछताछ के दौरान बताया गया कि तेजपुर गोल्डेन ट्रान्सपोर्ट सर्विस तेजपुर से ट्रान्सफर सामान लोडकर लखनऊ जा रहा है। जांच के दौरान इन बक्सों में गांजा भरा पाया गया। बरामद गांज की कीमत करीब तीन करोड़ रुपए है। इस मामले में ड्राइवर सभाजीत चौहान निवासी दुल्हापुर, थाना दोस्तपुर, सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इलामारन ने बताया कि अभियुक्त एक शातिर अपराधी है जो मिलिट्री जैसा बॉक्‍स बनाकर ट्रान्सफर जाने की बिल्टी आर्डर बनाकर धोखा देकर गांजा की वाहन से सप्लाई कर रहा था।

यह भी पढ़ें : UP News : भूजल संरक्षण का मॉडल स्टेट बना प्रदेश, लखनऊ समेत 29 जिलों में जल स्तर हुआ बेहतर

यह भी पढ़ें : मंत्री Sandeep Singh बोले, यूपी की शिक्षा व्यवस्था बन चुकी है ‘मॉडल फॉर इंडिया’

Advertisment

यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने कहा, अयोध्या-काशी की तरह भव्य बनेगा बाबा तामेश्वरनाथ का धाम

यह भी पढ़ें : congress : अजय राय का आरोप, ऑपरेशन सिंदूर की हो रही मार्केटिंग

Advertisment
Advertisment