Advertisment

congress : अजय राय का आरोप, ऑपरेशन सिंदूर की हो रही मार्केटिंग

वाराणसी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सोमवार को अपने कैंप कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला।

author-image
Vivek Srivastav
कांग्रेस

अजय राय। Photograph: (सोशल मी‍डिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। वाराणसी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सोमवार को लहुराबीर महामंडल नगर स्थित अपने कैंप कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर भाजपा सरकार ने प्रचार की सारी सीमाएं लांघ दी हैं। पेट्रोल पंपों से लेकर सार्वजनिक स्थलों तक, हर जगह प्रधानमंत्री की बड़ी-बड़ी होर्डिंग्स लगाई जा रही हैं जिनमें वह सेना की वर्दी में चश्मा और हेलमेट पहने नजर आ रहे हैं, मगर इन होर्डिंग्स में कहीं भी वीर सैनिकों का फोटो नहीं है। सिर्फ और सिर्फ ऑपरेशन सिंदूर की बड़ी-बड़ी होर्डिंग लगा कर मार्केटिंग हो रही है। 

आपने तो सीजफायर स्वीकार कर लिया 

अजय राय ने सवाल उठाया कि जब सेना ने साहसिक कार्रवाई की और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया, तो सरकार इसका श्रेय स्वयं लेकर प्रचार क्यों कर रही है? उन्होंने आरोप लगाया कि रेलवे टिकटों पर भी 'ऑपरेशन सिंदूर' की मार्केटिंग हो रही है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। सवाल तो यह है कि सेना ने पराक्रम दिखाया है और घुस कर मारा। आपने तो सीजफायर स्वीकार कर लिया तो आप अपनी मार्केटिंग क्यों कर रहे है? प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद कांग्रेस ने राष्ट्रीय एकता का परिचय देते हुए सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग कर सरकार का समर्थन किया। 

ट्रंप की घोषणा का खंडन नहीं किया 

उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों ने अदम्य साहस से आतंकियों को ध्वस्त किया, मगर उसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीजफायर की घोषणा कर दी और चौंकाने वाली बात यह है कि भारत सरकार ने न उस घोषणा का खंडन किया, न ही अमेरिका को कोई सख्त संदेश दिया। पूरे देश को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा से ये जानकारी मिली कि सीजफायर कर दिया गया है। उस दिन से आज तक, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कई सार्वजनिक मंचों पर लगातार यह बयान दिया है कि व्यापार की धमकी देकर अमेरिका ने ये सीजफायर करवाया। उनके बयान में बार–बार व्यापार और सौदे का जिक्र हुआ। 
वार्ता शुरू होने से पूर्व शहीद जवानों और पहलगाम आंतकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वार्ता में वाराणसी जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, फसाहत हुसैन बाबू, नेता पार्षद दल गुलशन अली, नृपेंद्र नारायण सिंह आदि भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : महिला कल्याण महानिदेशालय को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, खाली कराया गया कार्यालय

Advertisment

यह भी पढ़ें : हत्या की नीयत से की गई फायरिंग के दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अवैध असलहा व वाहन बरामद

यह भी पढ़ें : World Emergency Medicine Day : रैपिडो कैप्टन बनेंगे जीवनरक्षक, सीपीआर की लेंगे ट्रेनिंग

यह भी पढ़ें : UP News : वाह क्‍या तकनीक है! मलिहाबादी आम सुरक्षित भी और स्‍वाद भी बढ़ गया

Advertisment
Advertisment