/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/05/ganja-seizure-2025-11-05-13-34-43.jpg)
तीन गांजा तस्कर गिरफ्तार ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। एएनटीएफ थाना गाजीपुर की टीम ने मंगलवार को गोरखपुर के मिश्रौली संसारपार स्थित अमित चौरसिया के मकान से असम से मादक पदार्थ तस्करी करने वाले तीन सक्रिय तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध गांजा, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक कांटा और नगद राशि बरामद की गई।पुलिस महानिदेशक, अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था और अपर पुलिस महानिदेशक अपराध, उत्तर प्रदेश के मार्गदर्शन तथा पुलिस महानिरीक्षक, एएनटीएफ लखनऊ के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व बरामदगी
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अमन तिवारी उर्फ सोनू तिवारी, पुत्र विभीषण तिवारी, उम्र 27 वर्ष, ग्राम सहबाजपुर, थाना कासिमाबाद, गाजीपुर, सुमंत तिवारी, पुत्र स्व. रामअवध तिवारी, उम्र 54 वर्ष, ग्राम सहबाजपुर, थाना कासिमाबाद, गाजीपुर, मिथिलेश तिवारी, पुत्र स्व. रामकिशोर तिवारी, उम्र 50 वर्ष, ग्राम सेमरी गठिया, थाना सेमरी, जिला बक्सर (बिहार) है- इनके कब्जे से 03 कुन्तल 08 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा (मूल्य लगभग 1 करोड़ 54 लाख रुपए), 02 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 02 कीपैड फोन, 01 इलेक्ट्रॉनिक कांटा, 47,860 रुपए नगद, 01 दोपहिया वाहन बरामद किया है।
गाजीपुर एएनटीएफ ने गोरखपुर के मिश्रौली संसारपार में छापा मारकर तीन सक्रिय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक करोड़ 54 लाख का गांजा बरामद किया है। pic.twitter.com/QTQU6KwxVw
— shishir patel (@shishir16958231) November 5, 2025
असम से खरीदकर लाते हैं गांजा
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि ये लोग असम के एक व्यक्ति से संदीप नाम के व्यक्ति से सस्ते दाम मे गाजा खरीद कर लाते है और मऊ, देवरिया, आजमगढ़ आदि जनपदो मे घूम- घूम कर सस्ते दामों बेच देते है और जो फायदा होता है उसे आपास मे बाट लेते है । आज ये लोग गांजा बेचने के लिये बोरी मे भर ही रहे थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया गया ।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us