Advertisment

Good News: नेपाल- भारत के बीच पर्यटन बढ़ने से आएगी आर्थिक समृद्धि

भारत-नेपाल के बीच पर्यटन बढ़ाने के मकसद से वेस्टर्न ट्रैवल मार्ट की ओर से नेपालगंज नेपाल में सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें दोनों देशों के टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े कई संगठनों के पदाधिकारियों, टूर ऑपरेटर्स एवं मीडिया प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

author-image
Vivek Srivastav
नेपाल

नेपालगंज नेपाल में आयोजित तीन दिवसीय सेमिनार में भारत और नेपाल के टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े कई संगठनों के पदाधिकारियों, टूर ऑपरेटर्स एवं मीडिया के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। Photograph: (वाईबीएन)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। भारत और नेपाल के बीच पर्यटन बढ़ाने और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए यह जा रहे प्रयासों को लेकर वेस्टर्न ट्रैवल मार्ट (डब्ल्यूटीएम) की ओर से नेपालगंज नेपाल में आयोजित तीन दिवसीय सेमिनार में भारत और नेपाल के टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े कई संगठनों के पदाधिकारियों, टूर ऑपरेटर्स एवं मीडिया प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में पर्यटकों की सुविधा, सुरक्षा एवं सुलभता के लिए किए जा रहे कार्यों के साथ ही भावी पर्यटन योजनाओं व पर्यटकों को असुविधा न हो इस पर भी विस्तार से चर्चा की गई। नेपाल सरकार के मंत्री, सांसद, मेयर, नेपाल पर्यटन बोर्ड के अधिकारियों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लेकर उपलब्ध संसाधनों और मनोरम पर्यटक स्थलों के बारे में जानकारी दी। भारत से आए प्रतिनिधियों ने नेपाल में टूरिस्ट फ्रेंडली माहौल बनाने तथा प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण पर्यटन स्थलों पर उपलब्ध सुविधाओं के प्रसार पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम में पश्चिमी नेपाल में पर्यटन को बढ़ावा देने की संभावनाएं तलाशी।

Advertisment

पर्यटकों को हर सुविधा देगी नेपाल सरकार 

बांके के सांसद किशोर सिंह राठौर, नेपाल टूरिज्म एसोशिएशन नाटा के प्रेसीडेंट और कार्यक्रम संयोजक श्रीराम सिंग्देल, नगर पालिका की मेयर व कार्यक्रम के आयोजक श्रीराम सिंग्देल ने कहा कि पश्चिमी नेपाल का मुख्य व्यवसाय पर्यटन है। नेपाल सरकार पर्यटकों के लिए हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल के बीच हमेशा मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं। पश्चिमी नेपाल में पर्यटन को बढ़ावा देने में भारत विशेषकर उत्तर प्रदेश विशेष भूमिका निभा सकता है। उत्तर प्रदेश की जनसंख्या 25 करोड़ है। यदि एक प्रतिशत लोग भी प्रतिवर्ष नेपाल के पश्चिमी क्षेत्र में घूमने आए तो यहां के लोगों को आर्थिक विकास के साधन उपलब्ध होंगे। नेपाल के पश्चिमी क्षेत्र में प्राकृतिक सौंदर्य से जुड़े एडवेंचर्स टूरिज्म की अपार संभावनाओं से भी पर्यटकों को जोड़ने के सार्थक प्रयासों पर भी चर्चा हुई। पर्यटन विकास बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि नेपालगंज के आसपास करीब 200 किलोमीटर क्षेत्र में कई आकर्षक व दर्शनीय पर्यटन स्थल मौजूद हैं, जो पर्यटकों का मन मोह लेते हैं। वेस्टर्न ट्रेवल मार्ट के पदाधिकारियों ने पर्यटन क्षेत्रों के बारे में प्रस्तुतीकरण दिया। इस दौरान वेस्टर्न ट्रेवल से जुड़ी पत्रिका का विमोचन भी किया गया गया। उद्घाटन सत्र में नेपाल के लोक कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया। 

अब नेपालगंज में भी स्ट्रीट फूड का आनंद लीजिए 

Advertisment

भारत की तरह ही पर्यटक अब नेपालगंज में जायका का लुत्फ उठा सकेंगे। नेपालगंज में पर्यटकों को खान-पान की अच्छी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्ट्रीट फूड की शुरुआत की गई है। कार्यक्रम आयोजक श्रीराम सिंग्देल ने बताया कि जब भारत से पर्यटक यहां घूमने आते थे तो उन्हें उनके स्वादानुसार खाने-पीने का विकल्प नहीं था इसी को ध्यान में रखते हुए स्थानीय नगरपालिका के सहयोग से  स्ट्रीट फूड की शुरुआत की गई है। जिसमें नेपाल की सीमा से लगे भारत के उत्तर प्रदेश के पारंपरिक व्यंजन बाटी- चोखा, चाट, पकौड़े सहित कई प्रकार के नेपाली व्यंजन देर रात दो बजे तक उपलब्ध रहेंगे। 

राफ्टिंग में एडवेंचर्स टूरिज्म का किया अनुभव 

सेमिनार में शामिल प्रतिनिधियों को नेपाल में एडवेंचर्स टूरिज्म का अनुभव कराने के लिए करनाली नदी में 26 किलोमीटर की राफ्टिंग कराई गई। यह काफी रोमांचकारी अनुभव वाला सफर रहा। प्रकृति की गोद में करीब चार घंटे की यह यात्रा उत्साह, साहस और रोमांच से भरने वाली है। कार्यक्रम में दैनिक भास्कर से वरिष्ठ पत्रकार चंदन पाण्डेय, ह्यूमन टुडे के संपादक हरीश सिंह, वरिष्ठ पत्रकार सौरभ अग्रवाल, इंडिया स्पेंड के वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेशधर दुबे, ब्यूरो प्रमुख शिवशंकर यादव व विवेक पांडेय उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त पश्चिम नेपाल के विभिन्न पर्यटन स्थलों, वर्दिया नेशनल पार्क में जंगल सफारी तथा नेपाल की लोककला, संस्कृति आदि से भी प्रतिनिधियों को परिचित कराया गया।

Advertisment


यह भी पढ़ें : UP news: अखिलेश पर केशव का पलटवार : कोई अगड़ा-पिछड़ा नहीं...जो कानून तोड़ेगा, उसे सजा मिलेगी

यह भी पढ़ें : महाकुंभ में भगदड़ : बीबीसी की रिपोर्ट से सियासी भूचाल, अखिलेश ने क्‍यों साधा योगी सरकार पर निशाना?

यह भी पढ़ें : Crime News: छात्रा ने शरीरिक संबंध बनाने की बात को ठुकराया तो वायरल कर दी अश्लील वीडियो, दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Advertisment

यह भी पढ़ें : मिस गोरखपुर 'मॉडल चाय वाली' और महिला सिपाही में हाथापाई, दुकान बंद कराने पहुंची थी पुलिस

Advertisment
Advertisment