/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/10/wlfgfZU6C0ksYkww43Id.jpeg)
डिप्टी सीएस केशव प्रसाद मौर्य और पूर्व सीएम अखिलेश यादव। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी की सियासत में बयानबाजी और पलटवार का दौर इस समय चरम पर है। समाजवादी पार्टी के मुखिया व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव किसी न किसी मुददे पर रोजाना ही योगी सरकार को घेरते रहते हैं। हालांकि कौशांबी के रामबाबू तिवारी की आत्महत्या के मामले में अखिलेश यादव ने योगी सरकार के साथ-साथ उनके दोनों डिप्टी सीएम पर भी निशाना साधा था। अब बारी सत्ता पक्ष की थी, तो मोर्चा संभाला डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने।
न्याय और सुशासन देना हमारा संकल्प
केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, 'हमारे लिए न कोई अगड़ा है, न पिछड़ा, न दलित—जो कानून तोड़ेगा, उसे सजा मिलेगी, चाहे वो कोई भी हो। अगर पुलिस भी गलती करती है, तो उस पर भी कार्रवाई होगी। उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता को न्याय और सुशासन देना हमारा संकल्प है—इसके लिए जातिवादी मानसिकता से ऊपर उठना जरूरी है। हम ‘न्याय सभी के लिए, पक्षपात किसी से नहीं’की नीति पर चलते हैं—यही भाजपा की प्रतिबद्धता है।'
सपा पर जातिवादी राजनीति का आरोप
डिप्टी सीएम मौर्य(keshav prasad maurya) ने समाजवादी पार्टी पर जातिवादी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए आगे लिखा, 'अखिलेश यादव जी, आप बार-बार समाज को जातियों में बांटकर राजनीति करना चाहते हैं, ताकि अपना वोटबैंक और सपा को सफा होने से बचा सकें। आपको 'मौर्य', 'पाल', 'पासी', 'दलित' जैसे समाजों की चिंता नहीं, सिर्फ उनके नाम पर सिर्फ राजनीति करनी है। आपकी राजनीति का आधार है—जातीय उकसावा और झूठी सहानुभूति। लेकिन अब यूपी की जनता जाग चुकी है। सपा के चाल चरित्र को समझती है। वो नफरत की नहीं, विकास की राजनीति चाहती है।
क्या कहा था अखिलेश यादव ने
सपा मुखिया अखिलेश यादव( akhilesh yadav) ने 'एक्स' पर लिखा था, भाजपा की अंदरूनी राजनीति की शर्मनाक लड़ाई में, अब कौशांबी में दो भाजपाई उप मुख्यमंत्री, दो समाज के लोगों को आपस में लड़वा रहे हैं। पहले एक उप मुख्यमंत्री ने नाइंसाफी करते हुए 'पाल' समाज के लोगों को मोहरा बनाया, फिर दूसरे उप मुख्यमंत्री ने अपने उस समाज के नाम पर झूठी सहानुभूति दिखाई, जो समाज इन दोनों के 'ऊपरवालों' को नहीं भाता है, इसीलिए पीछे से वो भी सक्रिय हो गये, जिनकी पहले वाले उप मुख्यमंत्री से पुरानी खींचातानी है।
यह भी पढ़ें : Crime News: फर्जी हस्ताक्षर कर सिपाहियों का तबादला करने वाला बाबू चार्जशीटेड, कार्रवाई की तैयारी
यह भी पढ़ें : मिस गोरखपुर 'मॉडल चाय वाली' और महिला सिपाही में हाथापाई, दुकान बंद कराने पहुंची थी पुलिस
यह भी पढ़ें : Crime News:युवा अधिवक्ता की अचानक मौत, तहसील परिसर में चलते-चलते गिरे और हो गया निधन
यह भी पढ़ें : Lucknow Weather Report: झुलसा रही है प्रचंड गर्मी, अभी बारिश की उम्मीद नहीं