Advertisment

19th जंबूरी में हाई-टेक सुरक्षा घेरा, लखनऊ पुलिस पूरी तरह अलर्ट

लखनऊ में होने वाले 19th नेशनल जंबूरी के लिए पुलिस ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी है। आयोजन स्थल पर 1 अस्थायी थाना, 8 पुलिस चौकियाँ, 400+ सीसीटीवी कैमरे, 4 फायर स्टेशन और 300 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

author-image
Shishir Patel
19th National Jamboree

19th नेशनल जंबूरी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त कानन-व्यवस्था बबलू कुमार ने तैयार की कार्ययोजना ।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ में आयोजित होने वाले 19th नेशनल जंबूरी के लिए पुलिस ने व्यापक सुरक्षा और व्यवस्थागत तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर के निर्देशन में तथा संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था बबलू कुमार के मार्गदर्शन में दक्षिणी जोन व यूपी-112 की संयुक्त टीमें पूरे कार्यक्रम की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन में जुटी हैं। अधिकारियों ने बताया कि जंबूरी में आने वाले बच्चों, स्काउट्स, प्रतिभागियों और आगंतुकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। 23 से 29 नंवबर तक थाना पीजीआई क्षेत्रांतर्गत स्थित डिफेन्स एक्सपो ग्राउण्ड, वृंदावन योजना सेक्टर-15 में भारत स्काउट एवं गाइड के डायमंड जुबली जम्बूरी की 19वीं राष्ट्रीय जम्बोरी का भव्य कार्यक्रम प्रस्तावित है। 

दो विशेष चौकियां महिला सुरक्षा के लिए बनाई गई

आयोजन स्थल डिफेंस पर 01 अस्थायी पुलिस थाना और 08 पुलिस चौकियाँ स्थापित की गई हैं, जिनमें दो विशेष चौकियाँ महिला सुरक्षा के लिए बनाई गई हैं। पूरे परिसर में 300 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। 400 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से लैस एक आधुनिक कंट्रोल रूम 24 घंटे गतिविधियों की निगरानी करेगा। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 4 फायर स्टेशन और 2 डेडीकेटेड PRV वाहन गश्त पर रहेंगे। ट्रैफिक प्रबंधन के लिए भी 200 से अधिक ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को लगाया गया है, जबकि सुरक्षा जांच के लिए 90 LIU कर्मी भी सक्रिय रहेंगे।

 जंबूरी के सभी प्रतिभागियों और आगंतुकों की सुरक्षा की तैयारी पूरी

जंबूरी में बच्चों और युवाओं से पुलिस का सकारात्मक और संवेदनशील संवाद सुनिश्चित करने के लिए सभी तैनात पुलिसकर्मियों को विशेष ट्रेनिंग भी दी गई। यूनिसेफ के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला में ग्रूमिंग, बॉडी लैंग्वेज, कम्युनिकेशन स्किल और व्यवहारिक संवेदनशीलता पर प्रशिक्षण दिया गया।लखनऊ पुलिस ने बताया कि आगामी दिनों में भी इसी प्रकार की ट्रेनिंग और तकनीकी कार्यशालाएँ आयोजित की जाती रहेंगी, ताकि पुलिस की छवि अधिक संवेदनशील और प्रोफेशनल बन सके। पुलिस ने आश्वासन दिया कि जंबूरी के सभी प्रतिभागियों और आगंतुकों की सुरक्षा के लिए पूरी तैयारी की गई है।

यह भी पढ़ें: UP Politics : बसपा का आरोप, जानबूझकर केवल हमारे कार्यकताओं पर कार्रवाई की जा रही

Advertisment

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: पीजीआई क्षेत्र में बंद घरों से चोरी करने वालों का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: UP News : लखनऊ में 21 नवंबर से खादी महोत्सव का शुभारंभ, जानें क्‍यों है खास

news Lucknow
Advertisment
Advertisment