Advertisment

Road accident : तेज रफ्तार BMW से हिट एंड रन, मां की दर्दनाक मौत, बेटा घायल ,आरोपी चालक करन साहू गिरफ्तार

तालकटोरा क्षेत्र में 20/21 अप्रैल की रात तेज रफ्तार BMW से हुए हिट एंड रन हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत और उनके बेटे के घायल होने के मामले में फरार आरोपी करन साहू को पुलिस ने 11 मई को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की कार पहले ही बरामद की जा चुकी थी।

author-image
Shishir Patel
photo

आरोपी चालक करन साहू गिरफ्तार

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ वाईबीएन संवाददाता।राजधानी में बीते दिनों एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया, जहां एक तेज रफ्तार BMW कार ने एक परिवार की खुशियां रौंद डालीं। बारात से लौट रहे मां-बेटे की गाड़ी को टक्कर मारकर आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में मां की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। कई दिनों की छानबीन के बाद आखिरकार पुलिस ने इस हिट एंड रन केस में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisment

यह घटना थाना तालकटोरा क्षेत्र स्थित MIS चौराहे की 

बीते 20/21 अप्रैल की मध्यरात्रि एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां की मौत और बेटे के गंभीर घायल होने के मामले में लखनऊ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हिट एंड रन की इस वारदात में फरार चल रहे आरोपी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना थाना तालकटोरा क्षेत्र स्थित MIS चौराहे के पास हुई थी, जहां एक तेज रफ्तार BMW ने बारात से लौट रही कार को टक्कर मार दी थी।शिकायतकर्ता आकाश लोधी निवासी शेखपुर आलमनगर रोड, लखनऊ के अनुसार, उनके बड़े भाई सुभाष लोधी और मां राजरानी (उम्र 60 वर्ष) बारात से लौटते समय कार (UP32DF 8853) में सवार थे। जैसे ही उनकी कार राजाजीपुरम टैक्सी स्टैंड रोड स्थित पुलिस सहायता केंद्र के पास पहुंची, तभी तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाई जा रही BMW (HR 26CF 3124) ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी।

यह भी पढ़े : Bulldozer Action : नेपाल बॉर्डर के पास 350 से अधिक अवैध धार्मिक स्थलों पर चला बुलडोजर

Advertisment

राजरानी गाड़ी के पहिए में फंसकर करीब 600 मीटर तक घसीटी गईं

इस भीषण टक्कर में सुभाष लोधी गंभीर रूप से घायल हो गए और बेहोश हो गए, जबकि राजरानी गाड़ी के पहिए में फंसकर करीब 600 मीटर तक घसीटी गईं, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई।घटना के बाद थाना तालकटोरा में मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर धारा 106 बीएनएस को संशोधित कर धारा 105 बीएनएस में परिवर्तित किया गया। 23 अप्रैल को पुलिस टीम ने आरोपी BMW वाहन (HR 26CF 3124) को बरामद कर लिया था। इसके बाद लगातार खोजबीन करते हुए पुलिस ने रविवार को मुख्य आरोपी करन साहू पुत्र मनोज साहू, उम्र 23 वर्ष, निवासी आस्था सिटी कॉलोनी, सरीपुरा, मूल निवासी फूल वाली गली, अमीनाबाद को आलमनगर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़े : Nagar Nigam : बिना जांच गहरे नाले में उतारे जा रहे सफाई कर्मी, जहरीली गैस बनेगी जानलेवा

Advertisment
Advertisment