/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/03/deva-fatehpur-road-accident-2025-11-03-23-37-26.jpg)
बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बाराबंकी में देवा-फतेहपुर मार्ग पर सोमवार देर रात बिशुनपुर कस्बे के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक और अर्टिगा कार की आमने-सामने भिड़ंत में छह लोगों की मौत हो गई। घटना स्थल पर चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायलों को देवा सीएचसी ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
माैके पर पहुंचे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक
जानकारी के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अर्टिगा कार के परखचे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही जिला मजिस्ट्रेट शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस और राहत दल ने घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा।
हादसे के कारण लगा लंबा जाम
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे। हादसे के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने ट्रक और कार को हटाने के लिए क्रेन मंगवाई। मृतकों की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है। घायलों की हालत गंभीर है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पताल में रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
---------
सरोजनीनगर में ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से दो युवकों की मौत, एक गंभीर
Lucknow News: राजधानी के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में सोमवार रात दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। दरअसल, पिनवट गांव निवासी संचित रावत (26), झारखंड निवासी सुनील पन्ना उर्फ बिहारी (20) और उमेश रावत (20) बुलेट मोटरसाइकिल से दरोगा खेड़ा की ओर जा रहे थे।
आलू लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से उनकी बाइक टकरा गई
भुइयां माता मंदिर के पास सामने से आ रही आलू लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से उनकी बाइक टकरा गई। बताया गया कि ट्रैक्टर की हेडलाइट बंद थी, जिससे बाइक सवार युवक ट्रॉली को नहीं देख सके और जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
हादसे से दोनों परिवारों में मचा कोहराम
राहगीरों और परिजनों ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने संचित और सुनील को मृत घोषित कर दिया। उमेश की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें: Crime News: लखनऊ में फिर महिला की हत्या से सनसनी, माल के आम के बाग में मिला शव
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime:सुशांत गोल्फ सिटी में नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी मनोज साहू गिरफ्तार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
 Follow Us