Advertisment

Fire News : गोमतीनगर के मिनी स्टेडियम के पास झुग्गियों में भीषण आग, दमकल की तत्परता से टला बड़ा हादसा

गोमतीनगर स्थित विजयंतखंड में मिनी स्टेडियम के पास झुग्गियों में आग लग गई। फायर स्टेशन गोमतीनगर से दो दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया। कोई जनहानि नहीं हुई। झुग्गी में रहने वाला व्यक्ति बाराबंकी का निवासी मोहम्मद यूनूस है।

author-image
Shishir Patel
एडिट
photo

आग को बुझाते दमकल कर्मी।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के गोमतीनगर स्थित विजयंतखंड में मिनी स्टेडियम के पास एक खाली प्लॉट में बनी झुग्गी झोपड़ियों में गुरुवार रात अचानक आग भड़क उठी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। समय पर कार्रवाई के चलते आस-पास के रिहायशी इलाकों को बचा लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई।

एक खाली प्लॉट में बनी झुग्गी-झोपड़ियों में आग लगी थी

गुरुवार की रात गोमतीनगर फायर स्टेशन के कंट्रोल रूम को सूचना प्राप्त हुई कि विजयंतखंड के मिनी स्टेडियम के पास एक खाली प्लॉट में बनी झुग्गी-झोपड़ियों में आग लग गई है। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन गोमतीनगर से दो मोटर फायर इंजन यूनिटों के साथ तत्काल रवाना किए गए।घटनास्थल पर पहुंचने पर पाया गया कि मकान संख्या 2/53, विजयंतखंड, मिनी स्टेडियम के समीप खाली पड़े प्लॉट में आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दमकल कर्मियों ने तत्काल मोटर फायर इंजन से होज पाइप फैलाकर पंपिंग शुरू कर दी।

यह भी पढ़े : Crime News: सेना में भर्ती के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला गैंग का मास्टरमाइंड लखनऊ से गिरफ्तार

दमकलकर्मियों की अथक मेहनत से आग को पूरी तरह बुझा लिया 

एफएसओ गोमतीनगर के कुशल नेतृत्व और दमकलकर्मियों की अथक मेहनत से आग को पूरी तरह बुझा लिया गया। आग पर समय रहते काबू पा लिए जाने के कारण आस-पास के रिहायशी मकानों और अन्य संपत्तियों को सुरक्षित बचा लिया गया।प्रभावित झुग्गी में रहने वाले व्यक्ति की पहचान मोहम्मद यूनूस पुत्र मोहम्मद मोहब्बत अली, ग्राम महादेवा, रामनगर, बाराबंकी निवासी के रूप में हुई है, जो लखनऊ में साइकिल रिपेयरिंग का कार्य करता है। राहत की बात यह रही कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

Advertisment
Advertisment