Advertisment

UP News : पुलिस विभाग में पति-पत्नी को मिली बड़ी राहत, एक जिले में होगी तैनाती

डीजीपी प्रशांत कुमार के आदेश पर अब पुलिस विभाग में पति-पत्नी को अनुकंपा के आधार पर एक ही जनपद में तैनाती मिल सकेगी। इस फैसले से हजारों पुलिसकर्मियों को राहत मिली है और कई जगहों पर दंपतियों की संयुक्त तैनाती भी की जा चुकी है।

author-image
Shishir Patel
photo

फाइल फोटो ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाताउत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में कार्यरत पति-पत्नी को अब अनुकंपा के आधार पर एक ही जनपद में नौकरी करने की सुविधा मिलेगी। इस संबंध में प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है, जिससे हजारों पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत मिली है। डीजीपी के निर्देश के बाद कई जिलों में पुलिस विभाग में कार्यरत दंपतियों की तैनाती एक ही स्थान पर कर दी गई है।

Advertisment

यह भी पढ़े : Crime News: मोहनलालगंज में महिला की संदिग्ध मौत, पति हिरासत में, जानिये पूरा मामला

 वे अनुकंपा के आधार पर एक ही जिले में सेवा दे सकेंगे

पुलिस विभाग में लंबे समय से यह मांग उठती रही थी कि पति-पत्नी को एक ही जनपद में तैनाती दी जाए, जिससे पारिवारिक जीवन पर विपरीत प्रभाव न पड़े। विशेष रूप से महिला पुलिसकर्मियों के लिए यह व्यवस्था काफी लाभदायक मानी जा रही है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने इस मानवीय पहल को समझते हुए आदेश जारी किए, जिसके तहत यदि पति-पत्नी दोनों पुलिस विभाग में कार्यरत हैं, तो वे अनुकंपा के आधार पर एक ही जनपद में सेवा दे सकेंगे।

Advertisment

यह भी पढ़े : Crime News: सरोजनीनगर में प्रेमी की संदिग्ध मौत, महिला का हाथ

कई जिलों में पुलिसकर्मियों की तैनाती बदली 

इस आदेश के तहत स्थानांतरण प्रक्रिया को तेजी से अमल में लाया गया है। कई जिलों में पुलिसकर्मियों की तैनाती बदली गई है और उन्हें उनके जीवनसाथी के साथ एक ही जिले में नियुक्त किया गया है। इससे न सिर्फ दंपतियों को मानसिक और पारिवारिक राहत मिली है, बल्कि विभागीय कार्यों में भी सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। अधिकारी मानते हैं कि इस कदम से कर्मचारियों की कार्यक्षमता और समर्पण में भी बढ़ोत्तरी होगी। डीजीपी का यह निर्णय पुलिस विभाग की कार्य संस्कृति में एक संवेदनशील और मानवीय बदलाव के रूप में देखा जा रहा है।

Hindi news up news Police
Advertisment
Advertisment