/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/14/cancer-institute-2025-09-14-10-24-59.jpg)
कैंसर संस्थान में शुरू होगी हाईपैक सर्ज रीPhotograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। चक गंजरिया स्थित कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में पेट में चाैथी स्टेज वाले कैंसर के रोगियों की अगले साल से हाइपरथर्मिक इंट्रापेरिटोनियल कीमोथेरेपी (हाईपैक सर्जरी) शुरू हो जाएगी। इसमें सर्जरी के बाद पेट के अंदर गर्म कीमोथेरेपी घोल को प्रसारित करके बची हुई कैंसर कोशिकाओं को नष्ट किया जाता है। इससे कैंसर की बीमारी जड़ से खत्म हो जाती है।
इलेक्ट्रो कीमोथेरेपी मशीन खरीद को मंजूरी
संस्थान के सर्जिकल आंकोलॉजी विभाग में हाइपरथर्मिक इंट्रापेरिटोनियल कीमोथेरेपी मशीन की खरीद को मंजूरी मिल गई है। अगले महीने तक यह मशीन आ जाएगी और जनवरी में प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पेट, बड़ी आंत, अंडाशय और पेट के भीतरी सतह में होने वाले कैंसर के मामलों में सर्जरी के बावजूद उसकी कोशिकाएं बच जाती हैं। इन बची हुई कोशिकाओं को नष्ट करने के लिए इलेक्ट्रो कीमोथेरेपी की जाती है। साधारण कीमो ग्लूकोज के जरिये चढ़ाई जाती है। इसका विभिन्न अंगों पर दुष्प्रभाव भी होता है।
केजीएमयू और लोहिया संस्थान में ही सुविधा
वहीं, इलेक्ट्रो कीमोथेरेपी मशीन के माध्यम से दी जाने वाली कीमोथेरेपी में दवा शरीर के तापमान से कुछ डिग्री ज्यादा गर्म कर शरीर में डाला जाता है। इसके बाद यह दवाई बाहर निकाल ली जाती है। एक तरह से इसके माध्यम से पेट के भीतरी हिस्से को पूरी तरह से धो दिया जाता है। दवाई के साथ कैंसर की कोशिकाएं भी बाहर आ जाती हैं। अभी तक यह सुविधा सिर्फ केजीएमयू और लोहिया संस्थान में ही है।
Kalyan Singh super speciality cancer institute | Cancer Institute | Health News | Uttar Pradesh Health News
यह भी पढ़ें- भारतीय यूथ बालिका हैंडबॉल टीम फाइनल में, वर्ल्ड चैंपियनशिप का टिकट दांव पर
यह भी पढ़ें- Sports News : खेल मैदान बनेंगे बच्चों की नई पाठशाला, लखनऊ स्कूल गेम्स 2 से 7 दिसंबर तक
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)