/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/24/air-india-2025-06-24-16-04-34.jpg)
फाइल फोटो
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।यूपी की राजधानी लखनऊ में भी इजरायल और ईरान के बीच तनाव का असर दिखने लगा है। यहां के अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से बहरीन, कुवैत, इराक, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात सात खाड़ी देशों के लिए विमान संचालन काफी हद तक प्रभावित हुआ है। मंगलवार को अमौसी एयरपोर्ट के प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से इसकी जानकारी दी गयी।
खाड़ी देशों से जुड़ी विमान सेवा के संबंध में एडवाइजरी भी जारी
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के प्रशासनिक अधिकारियों ने खाड़ी देशों से जुड़ी विमान सेवा के संबंध में एडवाइजरी भी जारी की है। इसके तहत दम्माम, अबू धाबी से आने वाली फ्लाइटों के विलम्ब होने और उससे जुड़ी सुरक्षित यात्रा के बारे में बताया गया है। एयरपोर्ट के प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार इजरायल और ईरान के बीच तनाव की स्थिति के बीच इंडिगो, एयर इंडिया जैसी विमान सेवाएं पूरी तरह से प्रभावित हुई है। कुछ विमान सेवाओं को रोक भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Crime News: गुडंबा थानाक्षेत्र में ठेकेदार की गला रेतकर निर्मम हत्या, क्षेत्र में सनसनी
यह भी पढ़ें: UP News: जनजातीय समाज की नई उम्मीद और विकास का आधार बनीं योगी सरकार की योजनाएं
यह भी पढ़ें: Good News: निपुणता की ओर बढ़ा यूपी, योगी सरकार में शिक्षा बनी विश्वास का आधार