/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/14/police-2025-10-14-16-32-09.jpg)
पटाखा में विस्फोट होने के बाद बाइक सवार की मौत।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मलौली गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बाइक से पटाखे ले जा रहे दो युवकों की बाइक अचानक सड़क पर आए एक गाय से टकरा गई। टक्कर के कुछ ही क्षणों में बाइक पर रखे पटाखों में आग लग गई और जोरदार विस्फोट हो गया। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा अस्पताल में दम तोड़ दिया । दोनों रिश्ते में जीजा और साले थे।
बाइक गिरते ही उसमें रखे पटाखों में आग लग गई
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों युवक गांव के पास से गुजर रहे थे, तभी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गोवंश से टकराई और पलट गई। बाइक गिरते ही उसमें रखे पटाखों में आग लग गई, जिससे धमाका हुआ।धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग डर गए। घटना की सूचना मिलते ही गोसाईगंज पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची।
स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया
स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया और घायल युवक को तुरंत अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने मौके पर ही एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई ।पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक का नाम मोहम्मद अहमद उम्र 34 और साले का नाम सोहेल उम्र 25 है। अहमद गोसाईगंज के मातन टोला लखनऊ और सोहेल हरदोई के संडीला का निवासी था। बताया जा रहा है कि मलकापुर में कोई आयोजन था, उसी में लेकर जा रहे थे।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में मौलाना जव्वाद पर हमला, एफआईआर दर्ज होने पर पांच घंटे बाद धरना समाप्त