Advertisment

Lucknow Crime: गोसाईगंज में पटाखों से भरी बाइक गाय से टकराने के बाद पलटी, विस्फोट में दो की मौत

गोसाईगंज के मलौली गांव में बाइक से पटाखे ले जा रहे दो युवक अचानक सड़क पर आए गाय से टकरा गए। टक्कर के बाद बाइक पर रखे पटाखों में आग लग गई और जोरदार विस्फोट हुआ। हादसे में एक युवक की मौके पर और दूसरे की अस्पताल में मौत हो गई।

author-image
Shishir Patel
Photo

पटाखा में विस्फोट होने के बाद बाइक सवार की मौत।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मलौली गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बाइक से पटाखे ले जा रहे दो युवकों की बाइक अचानक सड़क पर आए एक गाय से टकरा गई। टक्कर के कुछ ही क्षणों में बाइक पर रखे पटाखों में आग लग गई और जोरदार विस्फोट हो गया। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा अस्पताल में दम तोड़ दिया । दोनों रिश्ते में जीजा और साले थे।

बाइक गिरते ही उसमें रखे पटाखों में आग लग गई

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों युवक गांव के पास से गुजर रहे थे, तभी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गोवंश से टकराई और पलट गई। बाइक गिरते ही उसमें रखे पटाखों में आग लग गई, जिससे धमाका हुआ।धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग डर गए। घटना की सूचना मिलते ही गोसाईगंज पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची।

स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया 

 स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया और घायल युवक को तुरंत अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने मौके पर ही एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई ।पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक का नाम मोहम्मद अहमद उम्र 34 और साले का नाम सोहेल उम्र 25 है। अहमद गोसाईगंज के मातन टोला लखनऊ और सोहेल हरदोई के संडीला का निवासी था। बताया जा रहा है कि मलकापुर में कोई आयोजन था, उसी में लेकर जा रहे थे।

यह भी पढ़ें: अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गिरोह के दो तस्कर 537 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार, फर्जी नंबर प्लेट लगा कंटेनर ट्रक भी जब्त

Advertisment

यह भी पढ़ें: लखनऊ में मौलाना जव्वाद पर हमला, एफआईआर दर्ज होने पर पांच घंटे बाद धरना समाप्त

यह भी पढ़ें: सात जिलों में मुठभेड़ की कहानी : रेप, हत्या व चोरी के आरोपियों पर कार्रवाई ,दो ढेर और छह घायल

Lucknow news
Advertisment
Advertisment