/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/14/vhrp-2025-09-14-14-42-02.jpg)
भारत-पाकिस्तान के मैच से पहले VHRP ने किया महायज्ञ Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को रात आठ बजे एशिया कप का मैच खेला जाएगा। इस साल दूसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैदार में उतरेगी। सीमा पर तनाव के बावजूद इस मुकाबले को लेकर चर्चाएं हो रही हैं। इस बीच विश्व हिन्दू रक्षा परिषद (VHRP) ने भारत की जीत के लिए लखनऊ में महायज्ञ किया।
भारतीय टीम पाकिस्तान को चटाएगी धूल
परिषद के अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान को धूल चटाने के लिए तैयार है। पाकिस्तानी टीम इस मुकाबले में भारत के आगे टिकने वाली नहीं है। बजरंगबली की अपार शक्तियां और आशीर्वाद से पाकिस्तान को आज मिलने वाली शिकस्त हमेशा याद रहेगी। संगठन के तमाम पदाधिकारी हाथों में तिरंगा और भगवा झंडा लेकर महायज्ञ में शामिल हुए।
पाकिस्तान को मिलेगी करारी शिकस्त
संगठन मंत्री हिमांशु ने कहा कि पहले ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को उसकी हिमाकत पर सबक सिखाया गया था, अब क्रिकेट की पिच करारी शिकस्त देंगे। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से पाकिस्तान को पटकनी देता रहा है। भारतीय टीम यह मैच जरूर जीतेगी। पाकिस्तान को हमेशा से ही मुंह तोड़ जवाब मिला है। महायज्ञ में राघवेंद्र राय, मनीष राय, हिमांशु धवल, शिखर गुप्ता, कुशाग्र अग्रवाल, बॉबी गुप्ता, राजेश सोनी, संग्राम सिंह, पंकज यादव, पिंटू गुप्ता समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए।
Ind vs Pak : ऑपरेशन सिंदूर की तरह भारत फिर पाकिस्तान को चटाएगा धूल, VHRP ने टीम इंडिया की जीत के लिए किया महायज्ञ pic.twitter.com/OEwgPeWIAh
— Deepak Yadav (@deepakhslko) September 14, 2025