Advertisment

Railway परिसर में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल, 20 को मिला कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रमाणपत्र

रेलवे सुरक्षा बल परिसर में आयोजित कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 20 महिलाओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। यह पहल जन शिक्षण संस्थान द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें रोजगार योग्य कौशल प्रदान करने के उद्देश्य से की गई।

author-image
Shishir Patel
development

असिस्टेंट कंप्यूटर ऑपरेटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार के जन शिक्षण संस्थान, गोमती नगर, लखनऊ द्वारा रेलवे सुरक्षा बल के महिला परिजनों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से असिस्टेंट कंप्यूटर ऑपरेटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण रेलवे सुरक्षा विशेष बल, तृतीय वाहिनी परिसर में संपन्न हुआ, जिसके समापन अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल के अपर महानिदेशक शरत चंद्र पाढ़ी ने 20 महिलाओं और किशोरियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए।

महिलाएं विकसित भारत की आधारशिला

समारोह में पाढ़ी ने कहा कि महिलाएं विकसित भारत की आधारशिला हैं और यदि वे अपनी प्रतिभा को पहचानकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लें, तो वे आत्मनिर्भर बन सकती हैं। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वे निरंतर अपने कौशल का विकास करें।रेलवे सुरक्षा विशेष बल के महानिरीक्षक सुमति शांडिल्य ने कहा कि कंप्यूटर प्रशिक्षण इन महिलाओं के लिए एक नई दिशा खोलेगा और उनके आत्मविश्वास के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ाएगा। मॉडर्न कोच फैक्ट्री, रायबरेली के महानिरीक्षक रमेश चंद्र ने भी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी।

 चिकनकारी जैसे क्षेत्रों में 60 महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका

Advertisment

जन शिक्षण संस्थान के निदेशक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि भारत सरकार के पाठ्यक्रम के अनुसार महिलाओं को 360 घंटे का कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया गया, जो आय सृजन में सहायक सिद्ध होगा। पूर्व में संस्थान द्वारा असिस्टेंट ड्रेस मेकर, ब्यूटी केयर असिस्टेंट और चिकनकारी जैसे क्षेत्रों में 60 महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है।कार्यक्रम का संचालन एन. एन. चौबे और पन्नालाल ने किया। इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल के कई अधिकारी एवं सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :UP News: अखिलेश यादव ने सीएम योगी से क्‍यों पूछा, हवाई सर्वे में 'मक्का पट्टी' दिखाई दी थी क्या?'

यह भी पढ़ें :Janta Darshan: सीएम योगी बोले, गरीबों की जमीन कब्जामुक्त कराएं, दबंगों को सबक सिखाएं

Advertisment

यह भी पढ़ें :Crime News:फ्लैट में चलता रहा सेक्स रैकेट और पुलिस को नहीं लगी भनक,विदेशी युवतियों ने पहचान छिपाने के लिए करा रखी थी प्लास्टिक सर्जरी

news Lucknow
Advertisment
Advertisment