/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/15/mohanlalganj-fair-riot-2025-10-15-12-07-11.jpg)
उपद्रव फैलाने वाले 7299 गुर्जर गैंग के पांच सक्रिय सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के थाना मोहनलालगंज क्षेत्र के ग्राम बिन्दौवा में चल रहे पारंपरिक मेले में उपद्रव फैलाने वाले 7299 गुर्जर गैंग के पांच सक्रिय सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ये सभी मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मंच पर चढ़ गए और कलाकारों से अश्लील नृत्य कराने का दबाव बनाने लगे।मेला समिति और पुलिस के रोकने पर अभियुक्तों ने हंगामा किया, गाड़ियों पर पथराव कर शीशे तोड़ दिए और जान से मारने की धमकी देते हुए अफरा-तफरी मचा दी। गैंग के सदस्य देशदीपक ने अपनी बिना नम्बर प्लेट वाली काले शीशे लगी स्कॉर्पियो गाड़ी से रास्ता रोककर दहशत फैलाने की कोशिश की।
पुलिस ने त्वरित बल प्रयोग करते हुए स्थिति पर काबू पाया
सूचना पर पहुंची मोहनलालगंज पुलिस ने त्वरित बल प्रयोग करते हुए स्थिति पर काबू पाया और अभियुक्त ललित रावत, सदाशिव, मिथुन रावत, देशदीपक व विक्रांत कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।पुलिस जांच में सामने आया कि ये सभी आरोपी कुख्यात “7299 गुर्जर गैंग” के सदस्य हैं, जो क्षेत्र में दबंगई और आतंक फैलाने के लिए कुख्यात है।
अभियुक्तों के खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज
अभियुक्तों के खिलाफ पहले से कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें मारपीट, धमकी, पथराव और अवैध गतिविधियों के प्रकरण शामिल हैं।थाना मोहनलालगंज पुलिस की सतर्कता से स्थिति नियंत्रित कर ली गई और मेले में शांति व्यवस्था बहाल कर दी गई।लखनऊ पुलिस आम नागरिकों की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। किसी भी प्रकार का उपद्रव या अभद्र आचरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बंथरा में दहेज प्रताड़ना से झुलसी विवाहिता की मौतLucknow Crime:बंथरा क्षेत्र में 10 दिन पहले खाना बनाते समय संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसी विवाहिता ऐश्वर्या (26) की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका के मायके वालों ने ससुराल पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।कानपुर के चकेरी निवासी अशोक तिवारी ने बताया कि उनकी बेटी ऐश्वर्या की चार फरवरी 2022 को शादी बंथरा के शिव प्रकाश दीक्षित के पुत्र पीयूष दीक्षित के साथ हुई थी। ससुराल वालों ने उनकी बेटी को आग लगा दी थीआरोप है कि शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर ऐश्वर्या को मानसिक और शारीरिक प्रताड़ित करने लगे।अशोक तिवारी का कहना है कि चार अक्टूबर 2025 को ससुराल वालों ने उनकी बेटी को आग लगा दी थी, जिसके कारण वह गंभीर रूप से झुलस गई और उपचार के दौरान मंगलवार को उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर ससुराल पक्ष के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। |
सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत, चालक हिरासत मेंLucknow Crime:मुमताज पीजी कॉलेज के पास एक सड़क हादसे में 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान विष्णु कुमार कश्यप के रूप में हुई है।मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम करीब 6 बजे महिंद्रा पिकअप संख्या UP35T-6987 से टक्कर लगने से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें परिजनों द्वारा ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।थाना स्थानीय पुलिस ने मृतक के पुत्र विवेक कश्यप की तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए पिकअप वाहन व उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। |
सराफ के घर से 25 लाख के जेवर और नकदी चोरीLucknow Crime:बाजारखाला थाना क्षेत्र के भवानीगंज में सराफ सनी सोनी के बंद मकान का ताला तोड़कर चोर 25 लाख रुपये के जेवर और ढाई लाख रुपये नकद चोरी कर गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।सनी के मुताबिक, उन्होंने लगभग दो महीने पहले पड़ोस में नया घर बनवाया था। सोमवार रात करीब 12:30 बजे परिवार के साथ नए घर में सोने चले गए और पुराने मकान में कार खड़ी कर ताला लगाकर छोड़ दिया। अलमारी से जेवर व नकदी चोरी कर फरार हो गएदेर रात अज्ञात चोर मकान में घुस गए और अलमारी से जेवर व नकदी चोरी कर फरार हो गए।सुबह सनी जब पुराने मकान पहुंचे तो चोरी का पता चला। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर चोरी की जांच शुरू कर दी। फुटेज में देखा गया कि चोरी करने वाले बाइक सवार थे।इंस्पेक्टर बाजारखाला ब्रजेश सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। |
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: राजधानी में दीपावली से पहले 23 कुंतल अवैध पटाखा बरामद, एक गिरफ्तार