/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/20/foreign-students-practiced-yoga-on-the-eve-of-international-yoga-day-2025-06-20-20-05-27.jpeg)
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर विदेशी छात्रों ने किया योगाभ्यास
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 की पूर्व संध्या पर लखनऊ विश्वविद्यालय ने 20 जून को एक विशेष योग अभ्यास सत्र का आयोजन किया। आचार्य नरेंद्र देव अंतरराष्ट्रीय छात्रावास में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विदेशी छात्रों को योग से जोड़ना और उन्हें भारत की सांस्कृतिक विरासत से रूबरू कराना था। इस योग सत्र का आयोजन विश्वविद्यालय और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) लखनऊ के संयुक्त प्रयास से हुआ।
51 हजार लोग एक साथ करेंगे सूर्य नमस्कार
इस सत्र में अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और योग अभ्यास के माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को जाना। योग के प्रति उनकी रुचि और सक्रिय भागीदारी ने विश्वविद्यालय परिसर में स्वास्थ्य जागरूकता और सांस्कृतिक समावेशिता की भावना को मजबूत किया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें 51,000 लोगों द्वारा एक साथ सूर्य नमस्कार किए जाने की योजना है। यह कार्यक्रम संभावित विश्व रिकॉर्ड की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास होगा, जिससे लखनऊ विश्वविद्यालय की पहचान वैश्विक मंच पर और मजबूत होगी।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/20/special-event-on-the-eve-of-international-yoga-day-at-lucknow-university-2025-06-20-20-06-17.jpeg)
प्रोवोस्ट एवं सहायक प्रोवोस्ट रहे उपस्थित
इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रोफेसर मनुका खन्ना, ICCR के निदेशक अरविंद कुमार, इंटरनेशनल स्टूडेंट एडवाइज़र प्रो. आर.पी. सिंह, चीफ प्रोवोस्ट प्रो. अनूप कुमार सिंह, एडिशनल चीफ प्रोवोस्ट डॉ. आर.पी. यादव, कैलाश हॉस्टल की प्रोवोस्ट प्रो. बबीता जायसवाल, बीरबल साहनी हॉस्टल की प्रो. डॉ. मनीषा शुक्ला एवं तानुका चटर्जी, महमूदाबाद हॉस्टल के प्रो. ओ.पी. शुक्ला, तिलक हॉस्टल की प्रो. डॉ. शालिनी पाठक सहित विभिन्न छात्रावासों के प्रोवोस्ट एवं सहायक प्रोवोस्ट उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- नेपाल से दिल्ली की दूरी कम करेगा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे, व्यापार को मिलेगा बढ़ावा
यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला, बोले-शिक्षा और शिक्षकों के खिलाफ है सरकार