Advertisment

Crime News: 12 साल से फरार 50,000 का इनामी अपराधी इरफान महाराष्ट्र से गिरफ्तार

मेरठ के दोहरे हत्याकांड का वांछित और पुलिस अभिरक्षा से 2013 में फरार 50,000 का इनामी अपराधी इरफान को एसटीएफ ने महाराष्ट्र के नांदेड से गिरफ्तार किया। आरोपी ने पहचान बदलकर बिहार व महाराष्ट्र में शरण ले रखी थी।

author-image
Shishir Patel
Photo

इनामी अपराधी गिरफ्तार।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी एसटीएफ ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 12 वर्षों से फरार और 50,000 का इनामी अपराधी इरफान को महाराष्ट्र के नांदेड जनपद से गिरफ्तार कर लिया है। इरफान वर्ष 2013 में पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था और तब से वांछित चल रहा था।

नांदेह में छिपकर रहने की एसटीएफ को मिली सूचना 

एसटीएफ मेरठ इकाई को जानकारी मिली थी कि वांछित अपराधी नांदेड में छिपकर रह रहा है। एएसपी बृजेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में इंस्पेक्टर संजय कुमार के नेतृत्व में टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से 5 सितंबर को बाजेगांव की एक दुकान से इरफान को दबोच लिया।

2006 में अपने पड़ोसी की चाकू से कर दी थी हत्या 

इरफान मूल रूप से मेरठ के थाना सरूरपुर क्षेत्र के हर्रा गांव का निवासी है। वर्ष 2006 में उसने अपने पड़ोसी जुल्फकार और उसकी नाबालिग पुत्री साजू की चाकू से हत्या कर दी थी। इसके बाद उसे जेल भेजा गया था। मगर 2013 में मेरठ जेल में गैंगवार के दौरान घायल होने पर उसे मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया, जहां से वह पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था।

पहचान छिपाने के लिए इरफान ने बनावा रखा था फर्जी आधार कार्ड 

फरारी के दौरान इरफान ने पहचान छिपाने के लिए फर्जी आधार कार्ड बनवाया और बिहार, दिल्ली, कर्नाटक व महाराष्ट्र में ठिकाने बदलकर रहता रहा। लंबे समय तक वह देशी दवाइयां बेचकर अपना गुजारा करता रहा। बाद में नांदेड के बाजेगांव में परिवार सहित दवाखाना चला रहा था। एसटीएफ ने इरफान को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मेरठ लाने की तैयारी की है, जहां उसे संबंधित अदालत में पेश किया जाएगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: ईओडब्लू वाराणसी की बड़ी कार्रवाई , जौनपुर खाद्यान्न घोटाले में तत्कालीन कोटेदार गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Crime News : मुख्यमंत्री आवास के पास महिला ने की आत्मदाह की कोशिश, फिल्म निर्माता पर लगाया रेप का आरोप

यह भी पढ़ें: UP News : 2030 तक फसल उत्पादकता में यूपी को देश में नंबर-1 बनाना योगी सरकार का लक्ष्‍य

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment