/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/06/police-2025-09-06-15-46-52.jpg)
सीएम आवास के पास सुसाइड करने पहुंची महिला।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के थाना गौतमपल्ली क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक महिला ने मुख्यमंत्री आवास के पास आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस के अनुसार, हापुड़ निवासी 25 वर्षीय भावना रानी उर्फ भव्या टैगों-3 के पास अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालने जा रही थी। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल उसे रोककर थाने ले जाया। इस दौरान उसकी बड़ी बहन आरती वर्मा और चार वर्षीय बेटा भी मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित थाने लाया गया।
वह हरियाणवी फिल्म निर्माता के साथ फिल्मों में काम करती थी
पूछताछ में महिला ने बताया कि वह हरियाणवी और देहाती फिल्म निर्माता उत्तर कुमार के साथ फिल्मों में काम करती थी। वर्ष 2024 में दोनों के बीच विवाद हो गया था। एक्ट्रेस ने हरियाणवी सिंगर उत्तर कुमार पर रेप का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि उसने 24 जून को गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाने में रेप का मामला दर्ज कराने के लिए तहरीर दी थी, लेकिन फिर दर्ज नहीं हुई।
मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की
तक हारकर हाईकोर्ट में अपील की, फिर कोर्ट के आदेश पर 25 दिन बाद फिर दर्ज हुई। महिला का कहना है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इसके बाद भावना ने गाजियाबाद के शालीमार थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। विवेचना में अपराध साबित न होने पर पुलिस ने अंतिम रिपोर्ट न्यायालय में दाखिल कर दी थी।घटना की जानकारी गाजियाबाद पुलिस को दे दी गई है। स्थानीय पुलिस महिला से बातचीत कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।
यह भी पढ़ें: Crime News : पारा की कॉलोनी में तेंदुआ दिखने से हड़कंप, सीसीटीवी फुटेज में खुला राज