/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/24/6OzPhxGYXibMN9OxSdRr.jpeg)
दानिश अंसारी और राहुल गांधी। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता : योगी सरकार में मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद जिस तरह से हमारे देश की सेना ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी, उससे कांग्रेस हैरान और परेशान है। क्या ऑपरेशन सिंदूर की सफलता कांग्रेस पार्टी के लिए चिंता का कारण है?... इस समय कांग्रेस पार्टी का ऐसा बयान बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।'
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को लेकर कोई न कोई सवाल उठाते रहे हैं। इसे लेकर वह न केवल भाजपा बल्कि केंद्र सरकार के सहयोगी दलों के निशाने पर भी हैं।
क्या कहा था राहुल गांधी ने
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर विदेश नीति को लेकर सवाल उठाए थे। विदेश मंत्री एस जयशंकर को राहुल गांधी ने 'जेजे' नाम से संबोधित करते हुए लिखा था कि भारत की विदेश नीति ध्वस्त हो गई है। साथ ही. उन्होंने विदेश मंत्री से 3 सवाल भी पूछे थे।
राहुल के 3 सवाल
राहुल गांधी ने लिखा कि क्या जेजे बताएंगे कि भारत को पाकिस्तान के साथ क्यों जोड़ दिया गया है? पाकिस्तान की निंदा करने में एक भी देश ने हमारा साथ क्यों नहीं दिया? डोनाल्ड ट्रंप से भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने के लिए किसने कहा? कांग्रेस सांसद ने इससे पहले जयशंकर से फिर से यह स्पष्ट करने के लिए कहा था कि क्या भारत ने पाकिस्तान को उसकी धरती पर आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाने के बारे में जानकारी दी थी और भारत के खोए फाइटर जेट के संदर्भ में इसका क्या मतलब था।
पीएम मोदी पर भी साधा था निशाना
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने वीरवार को पीएम मोदी पर भी निशाना साधा था। राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा था कि मोदी जी, खोखले भाषण देना बंद कीजिए। सिर्फ इतना बताइए कि आतंकवाद पर आपने पाकिस्तान की बात पर भरोसा क्यों किया?
यह भी पढ़ें : भेजे का सूप पीने वाले नरभक्षी राजा कोलंदर को उम्रकैद, हत्या कर खाता था शव का मांस;
यह भी पढ़ें : नर्सिंग छात्रा से ई-रिक्शा में अभद्रता, जान बचाने के लिए चलते वाहन से कूदी, चार आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : उन्नाव में ईपीसी मोड पर बनेगा इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर, खर्च होंगे 30 करोड़
यह भी पढ़ें : UP के 1 लाख ग्रामीण सफाई कर्मियों की बनेगी सेवानियमावली, कमेटी का हुआ गठन