Advertisment

जनता दर्शन : CM Yogi बोले-जन समस्याओं के निस्तारण में न हो तनिक भी लापरवाही

मुख्यमंत्री के समक्ष जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। सीएम योगी ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी।

author-image
Abhishek Mishra
Janta Darshan CM Yogi

जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुनीं लोगों की समस्याएं

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गोरखनाथ मंदिर में मंगलवार सुबह जनता दर्शन में आए लोगों से मुलाकात की। सीएम ने उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन समस्याओं का निस्तारण संवेदनशीलता और तत्परता से किया जाए। इसमें तनिक भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हर समस्या का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी और संतुष्टिपरक होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जनता की हर समस्या का समाधान सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है।

जनसमस्याओं के प्रति दिखाया संवेदनशील रुख

गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित जनता दर्शन में  उन्होंने करीब 250 लोगों से मुलाकात की। उन्होंने सबको आश्वस्त किया कि हर व्यक्ति को न्याय दिलाया जाएगा। सबके प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित निस्तारण का निर्देश देने के साथ मुख्यमंत्री ने लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए संकल्पित है।

CM Yogi met the people who came for Janta Darshan.
सीएम योगी ने जनता दर्शन में आए लोगों से मुलाकात की।

पीड़ितों की मदद सरकार की प्राथमिकता

सीएम ने अफसरों से कहा कि किसी के साथ भी अन्याय नहीं होना चाहिए। हर पीड़ित के साथ संवेदनशील व्यवहार अपनाते हुए उसकी सहायता की जानी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले, कमजोरों को उजाड़ने वाले किसी भी सूरत में बख्शे न जाएं। उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। 

अवैध कब्जेदारों पर हो सख्त कार्रवाई

मुख्यमंत्री के समक्ष जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। सीएम योगी ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी। उनके प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को हस्तगत करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इलाज से जुड़ी इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करा कर शासन में उपलब्ध कराया जाए। 

Advertisment
जनता दर्शन
बच्चों को दिया उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद

बच्चों को दिया उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद

जनता दर्शन में कुछ महिलाएं अपने बच्चों के साथ पहुंचीं थीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन बच्चों को प्यार-दुलार करते हुए चॉकलेट और उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया। इस दौरान अपनी मां के साथ आई बच्ची समस्या समाधान के लिए सीएम से मिले आत्मीय भरोसे पर कृतज्ञता व्यक्त करने को खड़ी हुई तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उसके माथे पर हाथ फेरकर आशीर्वाद देकर यह भाव प्रकट किया कि उनके शासन में किसी को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।

यह भी पढ़ें- कमिश्नर ने LDA के कार्यों का लिया जायजा, बोलीं-लोकबंधु चौराहे पर लगाई जाएं नई लाइटें, जल्द हटाए जाएं अतिक्रमण

यह भी पढ़ें- UP News : बाल श्रम रोकने के लिए प्रदेश भर में जिला टास्क फोर्स का होगा गठन

Advertisment

यह भी पढ़ें- व्हाट्सऐप पर मिलेगी ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर चालान तक की जानकारी

CM Yogi Adityanath
Advertisment
Advertisment