Advertisment

UP News : जापानी फुटबॉलर हगिहारा की फुटबॉल यात्रा का यूपी में स्वागत, DGP से मुलाकात, सामाजिक उद्देश्य पर चर्चा

जापान के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर और समाजसेवी नोजोमु हगिहारा अपनी संस्था एफसी नोनो/नोजोमु फाउंडेशन के साथ 2000 किमी की फुटबॉल ड्रिब्लिंग यात्रा पर हैं। इसी क्रम में वे लखनऊ पहुंचे, जहां उन्होंने DGPप्रशांत कुमार और एडीजी कानून-व्यवस्था से मुलाकात की।

author-image
Shishir Patel
photo

जापानी फुटबॉलर हगिहारा की फुटबॉल यात्रा का यूपी में स्वागत

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।भारत और जापान के बीच खेल और सामाजिक सहयोग की एक मिसाल कायम करते हुए जापान के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फुटबॉलर एवं समाजसेवी नोजोमु हगिहारा अपनी एनजीओ एफसी नोनो/नोजोमु फाउंडेशन की टीम के साथ मंगलवार को उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार से लखनऊ में मिले। इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश और एडीजी/डीजीपी जीएसओ एन. रविन्दर भी उपस्थित रहे।

डीजीपी ने किया सम्मान, जापानी टीम को मिला पुलिस का सहयोग

पुलिस मुख्यालय पहुंचने पर डीजीपी प्रशांत कुमार और एडीजी अमिताभ यश ने जापानी फुटबॉलर नोजोमु हगिहारा को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया। उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से उन्हें यात्रा के दौरान हर सम्भव सहयोग का आश्वासन भी दिया गया। कानून व्यवस्था के एडीजी ने प्रदेश के समस्त जिलों को हगिहारा की यात्रा के सुगम संचालन के लिए निर्देश जारी किए हैं।

दुनिया की सबसे लंबी फुटबॉल ड्रिब्लिंग यात्रा पर निकले हैं हगिहारा

गौरतलब है कि एफसी नोनो/नोजोमु फाउंडेशन के संस्थापक हगिहारा 3 मार्च से मई 2025 तक कोलकाता से दिल्ली तक की 2000 किलोमीटर लंबी यात्रा पर हैं, जो कि फुटबॉल ड्रिब्लिंग के जरिए दुनिया की सबसे लंबी यात्रा मानी जा रही है। इस यात्रा का उद्देश्य न केवल खेल को बढ़ावा देना है बल्कि बच्चों के सशक्तिकरण, स्वास्थ्य जागरूकता, शिक्षा और सामाजिक परिवर्तन को भी बढ़ावा देना है।

Helth News: मैक्स अस्पताल में फूड पॉयजनिंग का मामला, एक दर्जन छात्राएं भर्ती, लापरवाही पर उठे सवाल

Advertisment

जेलों में बच्चों को दिया मोटिवेशन

हगिहारा की यह पहल केवल खेल तक सीमित नहीं है। उन्होंने बिहार और पश्चिम बंगाल की जेलों में जाकर जुवेनाइल बच्चों से मुलाकात की और मोटिवेशनल स्पीच के माध्यम से उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास किया। उनकी संस्था विशेष रूप से दिव्यांग एवं अनाथ बच्चों, स्वास्थ्य और पोषण, पर्यावरण जागरूकता एवं स्वच्छता जैसे क्षेत्रों में फुटबॉल को माध्यम बनाकर काम कर रही है।

फुटबॉल बना भारत-जापान मैत्री का पुल

इस अभियान के माध्यम से हगिहारा भारत और जापान के बीच सांस्कृतिक और खेल संबंधों को मजबूत करने का भी कार्य कर रहे हैं। उनकी इस ऐतिहासिक यात्रा की वीडियोग्राफी गिनीज बुक आॅफ इंडिया की टीम द्वारा की जा रही है, जो लगातार उनके साथ चल रही है।

यह भी पढ़े : Lucknow News: परशुराम जयंती पर हथियारों संग निकली शोभायात्रा, पुलिस ने रोका तो सड़कों पर बैठ गए कार्यकर्ता, नोकझोंक

Advertisment

यूपी पुलिस की फुटबॉल टीम ने लिया प्रशिक्षण

इस मौके पर उत्तर प्रदेश पुलिस की फुटबॉल टीम ने भी हगिहारा से संवाद स्थापित किया और उनसे फुटबॉल के तकनीकी गुर सीखे। कार्यक्रम का समन्वय पुलिस महानिदेशक के स्टाफ आॅफिसर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्णेन्दु सिंह एवं वाराणसी स्थित जापानी मंदिर से जुड़े संतोष कुमार सिंह द्वारा किया गया।

Advertisment
Advertisment