Advertisment

विश्व एथलेटिक्स दिवस : लखनऊ में भाला फेंक स्पर्धा में हर उम्र के खिलाड़ी दिखाएंगे दम

लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरुण ने रविवार को बताया कि जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में हर आयु वर्ग के महिला व पुरुष खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। इसके लिए स्पर्धाओं की शुरुआत सुबह आठ बजे से होगी।

author-image
Deepak Yadav
एडिट
kd singh babu stadium

विश्व एथलेटिक्स दिवस पर होगी जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। विश्व एथलेटिक्स दिवस (7 मई) के अवसर पर जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगी। इसी के साथ लखनऊ की जूनियर एथलेटिक्स टीम का चयन भी इसी दिन होगा। लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरुण ने रविवार को बताया कि जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में हर आयु वर्ग के महिला व पुरुष खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। इसके लिए स्पर्धाओं की शुरुआत सुबह आठ बजे से होगी।

जैवलिन थ्रो सहित कई इवेंट्स में चयन ट्रायल

वरुण ने बताया कि लखनऊ जिला जूनियर एथलेटिक्स टीम के चयन के लिए ट्रायल में भाग लेने के इच्छुक एथलीटों की उम्र 20 वर्ष से कम लेकिन जन्म 2006 से 2009 के बीच होना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस ट्रायल के माध्यम से चयनित लखनऊ जिला टीम आगामी 18 व 19 मई को प्रयागराज में होने वाली 23वीं यूपी स्टेट जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेगी। जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता व जिला जूनियर एथलेटिक्स टीम के ट्रायल के बारे में अधिक जानकारी के लिए बीआर वरुण (9415027942) से संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Sport News : राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप में यूपी बालिका टीम ने दिखाया दम, कांस्य पदक पर कब्जा

बास्केटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिए टीमें तैयार

लामार्टिनियर ए, जागरण पब्लिक स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल और डीपीएस एल्डिको ने प्रथम शीला चतुर्वेदी मेमोरियल बालिका इंटर स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया। लामार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज में रविवार को शुरू हुआ यह टूर्नामेंट लीग कम नॉकआउट आधार पर खेला जा रहा है, जिसमें शहर की आठ टीमें भाग ले रही हैं। 

इनके बीच होगी भिड़ंत 

Advertisment

आयोजन सचिव एस के तिवारी के अनुसार, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले सोमवार को खेले जायेंगे और समापन समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव आनन्देश्वर पाण्डेय होंगे। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में लामार्टिनियर ए बनाम आर्मी पब्लिक स्कूल और जागरण पब्लिक स्कूल बनाम डीपीएस एल्डिको के बीच भिड़ंत होगी। 

Advertisment
Advertisment