Advertisment

एक्सपायर ग्लूकोज प्रसूता को चढ़ाने के मामले में तीन स्टाफ दोषी, जल्द होगी कार्रवाई

काकोरी के नरौना गांव निवासी काजोल श्रीवास्तव को प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी में भर्ती कराया गया था। शनिवार सुबह 11 बजे सिजेरियन डिलीवरी के बाद उन्हें वार्ड में शिफ्ट कर ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा था। ग्लूकोज की डेट एक्सपायर हो चुकी थी।

author-image
Deepak Yadav
kakori chc

काजोल श्रीवास्तव Photograph: (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  काकोरी सीएचसी में प्रसूता को एक्सपायर ग्लूकोज चढ़ाने के मामले में तीन स्टाफ पर गाज गिरेगी। इसमें दो स्टाफ नर्स और एक फार्मासिस्ट है। कमेटी ने जांच पूरी कर रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएमओ को सौंप दी है, जिसमें तीन कर्मचारियों को दोषी पाया है।

सिजेरियन के बाद एक्सपायरी ग्लूकोज चढ़ाया

काकोरी के नरौना गांव निवासी काजोल श्रीवास्तव को प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी में भर्ती कराया गया था। शनिवार सुबह 11 बजे सिजेरियन डिलीवरी के बाद उन्हें वार्ड में शिफ्ट कर ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा था। ग्लूकोज की डेट एक्सपायर हो चुकी थी, जिससे रविवार सुबह चार बजे काजोल की हालत बिगड़ गई। उनका बीपी बढ़ गया और मुंह से झाग निकलने लगा था। आननफानन काजोल को केजीएमयू के क्वीन मेरी शिफ्ट किया गया। 

जांच में दो स्टाफ नर्स और एक फार्मासिस्ट पाए गए दोषी

इस लापरवाही से नाराज परिजनों ने सीएचसी में हंगामा करते हुए पुलिस बुला ली थी। मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की थी। मामले की जांच के लिए सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने कमेटी गठित की थी, जिसमें डिप्टी सीएमओ डॉ. केडी मिश्र, एसीएमओ डॉ. अनिल श्रीवास्तव व डॉ. ज्योति शामिल थीं। कमेटी ने परिजनों और ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट के बयान दर्ज किए। जांच में ओटी इंचार्ज स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट और ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स को दोषी पाया गया है। इसमें जल्द ही एक नर्स का ट्रांसफर हो सकता है। बाकी दो को कड़ी चेतावनी जारी होगी।

Health News | Kakori CHC | Expiry Glucose

यह भी पढ़ें- जॉगर्स पार्क में बनेगा लखनऊ का पहला ‘ग्लो गार्डेन’: पेड़-पक्षी, फूल और जानवरों के चमकते मॉडल करेंगे आकर्षित

Advertisment

यह भी पढ़ें- 2500₹ के स्मार्ट प्रीपेड मीटर पर 6016 की वसूली : उपभोक्ता परिषद ने कहा- खरीद ऑर्डर सार्वजनिक करे

यह भी पढ़ें- वर्टिकल सिस्टम का विरोध : संघर्ष समिति ने कहा-UPPCL लखनऊ की बिजली व्यवस्था पटरी से उतारने पर आमादा

Health News
Advertisment
Advertisment