Advertisment

KGMU में न्यूरो पेन क्लिनिक शुरू, जटिल neurological बीमारियों के पीड़ितों को मिलेगा बेहतर इलाज

डॉ राजेश वर्मा ने बताया कि यह क्लिनिक न्यूरोलॉजी विभाग की ओर से दर्द प्रबंधन के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे मरीजों को समग्र, आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण उपचार उपलब्ध कराया जा सकेगा।

author-image
Abhishek Mishra
एडिट
KGMU Neuro Pain Clinic start

केजीएमयू में न्यूरो पेन क्लिनिक शुरू

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के न्यूरोलॉजी विभाग में बुधवार को विशेष न्यूरो पेन क्लिनिक की शुरुआत की गई। यह पहल विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ राजेश वर्मा और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अंकित खेतान के नेतृत्व में की गई है। क्लिनिक का उद्देश्य दीर्घकालिक और जटिल न्यूरोलॉजिकल एवं मस्कुलोस्केलेटल दर्द से पीड़ित रोगियों को समर्पित इलाज प्रदान करना है।

यह भी पढ़ें- माध्यमिक शिक्षा विभाग से नाराज़ 2323 शिक्षक, जाने क्यूं

दो दिन संचालित होगी क्लिनिक

डॉ राजेश वर्मा ने बताया की यह क्लिनिक प्रत्येक द्वितीय और चतुर्थ बुधवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक न्यूरोलॉजी विभाग के कमरा नंबर 110 (प्रथम तल) में संचालित होगी, जिसका संचालन डॉ. अंकित खेतान करेंगे। प्रो. वर्मा ने बताया कि यह क्लिनिक न्यूरोलॉजी विभाग की ओर से दर्द प्रबंधन के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे मरीजों को समग्र, आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण उपचार उपलब्ध कराया जा सकेगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें- शिक्षक भर्ती की तैयारी करने वालों के लिए खुशखबरी, दो लाख पदों पर जल्द होगी भर्तियां, जानें पूरी डिटेल

क्लिनिक में इन बीमारियों का होगा इलाज

क्लिनिक में सिरदर्द (माइग्रेन एवं टेंशन टाइप), कार्पल टनल सिंड्रोम, ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया, मायोफेशियल पेन सिंड्रोम, डि-क्वेर्वेंस टेनोसाइनोवाइटिस, ऑस्टियोआर्थराइटिस से संबंधित दर्द, सैक्रोइलिएक ज्वाइंट पेन, एपिकॉन्डाइलाइटिस (टेनिस/गोल्फर एल्बो), अल्ट्रासाउंड गाइडेड फ्रोजन शोल्डर, लोअर बैक पेन, हाइपरहाइड्रोसिस और स्ट्रोक के बाद होने वाले सेंट्रल पेन सिंड्रोम जैसे रोगों का इलाज किया जाएगा। उद्घाटन अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेश कुमार और डॉ. मनीष कुमार सिंह (प्रोफेसर, पेन एवं एनेस्थीसियोलॉजी विभाग) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें- देशभर के दिव्यांग युवाओं के लिए UP बनेगा शिक्षा का केंद्र, CM Yogi बोले-प्रदेश के हर मंडल मुख्यालयों पर हों पुनर्वास केंद्र

Advertisment
Advertisment