/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/05/municipal-corporation-2025-11-05-10-37-18.jpg)
सफाई कर्मियों के बांग्लादेशी होने का शक।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।नगर निगम प्रशासन ने शहर में सफाई का काम करने वाले लगभग 12 हजार कर्मियों की पुलिस जांच कराने का आदेश दिया है। इसका उद्देश्य यह पता लगाना है कि इन कर्मचारियों में कोई बांग्लादेशी या रोहिंग्या तो नहीं शामिल हैं। इस निर्देश के साथ नगर स्वास्थ्य अधिकारी पीके श्रीवास्तव ने सभी जोनल सिनेटरी अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
बाग्लादेशी मिलने पर संस्था के खिलाफ होगी सख्ती कार्रवाई
जांच के दौरान यदि किसी संस्था में बांग्लादेशी कर्मचारी पाए जाते हैं तो उस संस्था के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसमें कर्मचारियों को काम से हटाना, जुर्माना लगाना और संस्था को काली सूची में डालना शामिल है। सभी जोनल अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे पुलिस से सत्यापन कराए और रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपें।
पहले भी नगर निगम में उठ चुका है यह मामला
नगर निगम में यह मामला पहले भी उठ चुका है। बीते साल 29 दिसंबर को इंदिरानगर के चांदन गांव में अवैध बांग्लादेशी सफाईकर्मियों को पकड़ने का प्रयास करने पर मारपीट की घटना हुई थी। तत्कालीन महापौर सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त और पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे थे। इसके बाद भी शहर में अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्या की मौजूदगी लगातार समस्या बनी रही।
अब पूरी पारदर्शी तरीके से होगी जांच
नगर स्वास्थ्य अधिकारी पीके श्रीवास्तव के अनुसार अब यह जांच पूरी तरह पारदर्शी तरीके से होगी। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद नगर आयुक्त के निर्देश पर उचित कार्रवाई तय की जाएगी। इसका मकसद शहर में सफाई कर्मियों की वैधता सुनिश्चित करना और अवैध कर्मचारियों को चिन्हित कर कार्रवाई करना है।
गोमती नदी में युवक का शव मिलने से हड़कंप
Lucknow Crime: राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित पीपा वाले पुल के पास मंगलवार सुबह गोमती नदी में एक युवक का शव उतराता हुआ दिखाई देने से इलाके में हड़कंप मच गया। राहगीरों ने शव देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मड़ियांव पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकाला। युवक पहचान अभी नहीं हो सकी है। पुलिस ने आसपास के थानों को जानकारी भेजकर पहचान की कोशिश शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में शव पर चोट के निशान नहीं मिले हैं, जिससे आशंका है कि मामला आत्महत्या या हादसे का हो सकता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है। |
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us