/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/08/lda-action-2025-11-08-10-35-40.jpg)
लखनऊ में 18 अवैध निर्माण सील Photograph: (LDA)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। एलडीए की टीम ने गोमती नगर, बिजनौर और आशियाना में 18 अवैध निर्माण सील किए। इसमें आवासीय क्षेत्र में अवैध तरीके से संचालित मोटर गैराज, कार वर्कशॉप, निर्माणाधीन व्यावसायिक कॉम्पलेक्स, गोदाम व बहुमंजिला भवन शामिल हैं। वहीं, मोहनलालगंज में लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में चल रही अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया।
मोटर गैराज व कार वर्कशॉप दोबारा सील
गोमती नगर और विस्तार में अवैध तरीके से संचालित मोटर गैराज व कार वर्कशॉप के खिलाफ पूर्व में कार्रवाई की गयी थी। इनमें से कुछ जगहों पर फिर से व्यावसायिक गतिविधियां शुरू हो गयी थीं। ऐसे छह अवैध मोटर गैराज को फिर सील किया गया। इसी तरह गोमती नगर के विराजखंड, विनीतखंड और गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-1 और चार में 4 अवैध व्यावसायिक निर्माण सील किए गए।
10 बीघा में चल रही अवैध प्लाटिंग ध्वस्त
बिजनौर थानाक्षेत्र में आउटर रिंग रोड के पास ठकुराइनखेड़ा, बलवंतखेड़ा में पांच अवैध व्यावसायिक निर्माण सील किस गए। वहीं, आशियाना और शहीद पथ के पास तीन अवैध बहुमंजिला भवन सील किए। इसके अलावा मोहम्मद दानिश व अन्य द्वारा मोहनलालगंज के सोनई कजेहरा में लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग का कार्य करते हुए विकसित की कालोनी को ध्वस्त कर दिया गया।
यह भीप पढ़ें- Lucknow News : इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बजेगी शहनाई, शादी समारोह की 41 बुकिंग बहाल
यह भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन पर बुक हुये 974 फ्लैट, 17 नवम्बर तक बढ़ा डिस्काउंट ऑफर
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us