/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/22/lda-action-2025-11-22-11-12-59.jpg)
गोसाईंगंज और ठाकुरगंज में पांच अवैध निर्माण सील Photograph: (LDA)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने गोसाईंगंज व ठाकुरगंज क्षेत्र में अभियान चलाकर अवैध निर्माण पर कार्रवाई की। इस दौरान प्राधिकरण से नक्शा पास कराये बिना किए जा रहे पांच व्यावसायिक निर्माणों को सील किया गया। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई प्रवर्तन जोन-2 एवं जोन-7 की टीम ने की।
गोसाईंगंज में तीन अवैध निर्माण सील
प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी विराग करवरिया ने बताया कि निखिल मिश्रा द्वारा गोसाईंगंज के बलियाखेड़ा में 120 वर्गमीटर व राम बहादुर द्वारा न्यू जेल रोड पर लगभग 180 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्डों पर व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था। इसी तरह अजय कुमार गुप्ता, कपिल गुप्ता व अन्य द्वारा गोसाईंगंज में यूको बैंक के सामने लगभग 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक कॉम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा था। अवैध रूप से किये जा रहे इन तीनों निर्माण कार्यों को सील कर दिया गया।
ठाकुरगंज में अवैध निर्माण पर कार्रवाई
प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि सैय्यद अली व अन्य द्वारा ठाकुरगंज के सरफराजगंज में जनता डेयरी के पास लगभग 180 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध रूप से व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था। इसी तरह मोहम्मद तलहा, मोहम्मद हारून व अन्य द्वारा ठाकुरगंज के घासमण्डी में नेपियर रोड पर लगभग 70 वर्गमीटर क्षेत्रफल में कॉम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा था। एलडीए से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे इन दोनों अवैध निर्माणों को सील कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- भारतीय यूथ बालिका हैंडबॉल टीम फाइनल में, वर्ल्ड चैंपियनशिप का टिकट दांव पर
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)