/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/21/21nov-2025-11-21-16-11-00.jpg)
चोरी की घटनाओं का खुलासा करते एडीसीपी उत्तरी।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के थाना मड़ियांव की टीम ने एक बड़े आपरेशन में बंद घरों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले इंटर-डिस्ट्रिक्ट गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर चोरों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पुलिस टीम भिठौली तिराहे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि ग्रे रंग की बिना नंबर प्लेट कार से तीन युवक बंद घरों में चोरी करने वाले उसी गिरोह के सदस्य हैं जिन्हें पुलिस कई दिनों से तलाश रही थी।
चोरी में इस्तेमाल की गई ग्रे रंग की कार भी पुलिस ने किया बरामद
सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोका और तीनों आरोपियों को दबोच लिया। तलाशी में पुलिस को पीली व सफेद धातु के भारी मात्रा में जेवर, 50,000 रुपये नकद, और चोरी में इस्तेमाल की गई ग्रे रंग की कार (UP32 JA 0909) बरामद हुई।बरामद जेवरों की कुल कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी गई है, जिनमें सोने की हार, चैनें, झुमके, चूड़ियां, अंगूठियां, पायल, कंगन, करधनी और कई अन्य कीमती सामान शामिल हैं।
गिरफ्तार आरोपी का नाम और व्यवसाय
गिरफ्तार आरोपी का नाम जीशान गाजी उर्फ छोटू (22 वर्ष)निवासी खदरा, थाना मदेयगंज – मूल रूप से बीकेटी का रहने वाला है व्यवसाय: शीशे का काम,मो. अरशद (25 वर्ष) निवासी अबरार नगर, खुर्रमनगर – मूल रूप से बीकेटी का रहने वाला,व्यवसाय: शीशा कार्य, रियाज (28 वर्ष) निवासी पैगम्बरपुर, थाना महमूदाबाद, सीतापुर,व्यवसाय: कुर्ता बनाने का काम।
अपनी मौज-मस्ती और जरूरतों को पूरा करने के लिए करते थे चोरी
यह गैंग लखनऊ और आसपास के इलाकों में बंद पड़े मकानों को निशाना बनाता था। ताला तोड़कर कीमती जेवर व नकदी चोरी करने के बाद सामान को ठिकाने लगाकर अपनी मौज-मस्ती और जरूरतों को पूरा करते थे।इनके खिलाफ कई थानों में मौजूदा मामलों की जानकारी भी जुटाई जा रही है।बरामदगी के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धाराओं में बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा चोरी, आपराधिक trespass तथा अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया।
यह भी पढ़ें: Crime News: उड़ीसा–यूपी ड्रग चेन ध्वस्त, 55 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: दिल्ली धमाका केस: एनआईए की कार्रवाई तेज, डॉ. शाहीन समेत चार आरोपी कस्टडी में
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)