Advertisment

LDA ने भरणी अपार्टमेंट आरडब्ल्यूए को सौंपा

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने मानसरोवर योजना स्थित भरणी अपार्टमेंट रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को हैंडओवर कर दिया। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने मंगलवार को आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों को कार्यालय में उन्हें हैंडओवर पत्र सौंपा।

author-image
Deepak Yadav
LDA

भरणी अपार्टमेंट आरडब्ल्यूए को हैंडओवर Photograph: (lda)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने मानसरोवर योजना स्थित भरणी अपार्टमेंट रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को हैंडओवर कर दिया। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने मंगलवार को आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों को कार्यालय में उन्हें हैंडओवर पत्र सौंपा।

अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि मानसरोवर योजना स्थित भरणी अपार्टमेंट का निर्माण वर्ष 2019 में पूरा हुआ था। इस अपार्टमेंट में दो टावर हैं, जिनमें 2 बीएचके और 3 बीएचके के 60 फ्लैट हैं। निर्माण पूरा होने से लेकर अब तक अपार्टमेंट में अनुरक्षण का काम प्राधिकरण करा रहा था। उपाध्यक्ष ने भरणी अपार्टमेंट आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष दीपक नागपाल एवं सचिव अभिषेक श्रीवास्तव समेत अन्य सदस्यों को हैंडओवर पत्र सौंपा। 

उपाध्यक्ष ने कहा कि आरडब्ल्यूए द्वारा अनुरक्षण कार्यों का हैंडओवर लेने से सोसाइटी में रहने वाले समस्त आवंटियों को बड़ा लाभ होगा। अपार्टमेंट में रहने वाले आवंटी वहां की समस्याओं को ज्यादा बेहतर तरीके समझते हैं। ऐसे में अनुरक्षण कार्य आवंटियों द्वारा चुनी गयी समिति द्वारा किये जाने से समस्याओं का तुरंत व प्रभावशाली तरीके से निराकरण होगा। 

हैंडओवर के तहत कार्पस फंड की धनराशि 42,07,908 रुपये भरणी अपार्टमेन्ट रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन एवं एलडीए सचिव के संयुक्त खाते में एफडीआर एवं पांच लाख रुपये आरडब्ल्यूए के खाते में डिमाण्ड ड्राफ्ट के रूप में दिया गया है। 

Advertisment

यह भी पढ़ें- हजरतगंज से शहीद पथ आना-जाना अब होगा आसान : लामार्टीनियर कॉलेज से जी-20 रोड तक बनेगा 2300 मीटर लंबा फ्लाईओवर

यह भीप पढ़ें- Lucknow News : इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बजेगी शहनाई, शादी समारोह की 41 बुकिंग बहाल

यह भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन पर बुक हुये 974 फ्लैट, 17 नवम्बर तक बढ़ा डिस्काउंट ऑफर

Advertisment
LDA
Advertisment
Advertisment