Advertisment

LDA ने जारी की 'फर्जी शिकायतकर्ताओं' की सूची, पत्रकारों पर भी आरोप

एलडीए की ओर से जारी इस सूची में 2124 शिकायतें दर्ज की गई हैं, जिनमें कुछ लोगों ने व्यक्तिगत रूप से सैकड़ों शिकायतें दर्ज कीं। उदाहरण के तौर पर, सात लोगों ने 100 से अधिक शिकायतें और दस लोगों ने 50 से ज्यादा बार आईजीआरएस पोर्टल का इस्तेमाल किया।

author-image
Anupam Singh
dd
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) नेऐसे 28 व्यक्तियों की सूची जारी की है जो आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से लगातार अवैध निर्माण की शिकायतें दर्ज कर रहे थे। आरोप है कि इन शिकायतों का इस्तेमाल मकान मालिकों को डराने-धमकाने और उनसे धन उगाही के लिए किया जाता था।

Advertisment

एलडीए की ओर से जारी इस सूची में 2124 शिकायतें दर्ज की गई हैं, जिनमें कुछ लोगों ने व्यक्तिगत रूप से सैकड़ों शिकायतें दर्ज कीं। उदाहरण के तौर पर, सात लोगों ने 100 से अधिक शिकायतें और दस लोगों ने 50 से ज्यादा बार आईजीआरएस पोर्टल का इस्तेमाल किया।

सूची में पत्रकार संजय प्रजापति, सुदर्शन न्यूज़ के रिपोर्टर अंशुमान दुबे, रजा अब्बास, रमेश साहू, इमरान मिर्जा, अभिषेक पांडेय और अन्य नाम शामिल हैं। इमरान मिर्जा 99 शिकायतों के साथ 'नर्वस नाइंटीज' में अटक गए, वहीं तीन अन्य 89 शिकायतों पर थम गए।

बिअअइ

Advertisment

बना रखा है सुनियोजित गिरोह

एलडीए का दावा है कि इन शिकायतकर्ताओं ने एक सुनियोजित गिरोह के रूप में काम किया। ये लोग निर्माणकर्ताओं के खिलाफ फर्जी शिकायतें दर्ज कर उन्हें डराते थे और फिर उनसे धन की मांग करते थे। अक्सर ये शिकायतें सोशल मीडिया, यूट्यूब चैनलों और व्हाट्सएप ग्रुप्स के जरिए वायरल की जाती थीं, जिससे निर्माणकर्ता पर दबाव बनता था।

कराई जाए जांच

Advertisment

सोशल मीडिया विश्लेषक और पूर्व अधिकारी मोहम्मद हैदर ने कहा कि यह सूची सिर्फ बानगी मात्र है। इसी तरह की गतिविधियां नगर निगम, पुलिस, खनन, अग्निशमन, लोक निर्माण विभाग और अन्य सरकारी संस्थाओं में भी देखी जा रही हैं, जहां कुछ लोग पत्रकारिता और वकालत के आवरण में जनहित के नाम पर व्यक्तिगत लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस गठजोड़ में कुछ अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं, जो या तो कार्रवाई को नजरअंदाज करते हैं या स्वयं लाभान्वित होते हैं। इसलिए उन्होंने विशेषीकृत पुलिस एजेंसी से निष्पक्ष और व्यापक जांच कराने की मांग की।

यह भी पढ़ें: Lucknow News: जानें आपके शहर लखनऊ में आज क्‍या है खास

यह भी पढ़ें: UP News: सीएम योगी को अखिलेश ने दी जन्‍मदिन पर सियासी बधाई, लोगों को रास न आई

Advertisment

यह भी पढ़ें: DGP ने किया एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) का निरीक्षण, नशा विरोधी कार्रवाई को मिलेगी नई धार

ेक

Lucknow lucknownews lucknow latest news lucknowcity lucknow news update local news lucknow
Advertisment
Advertisment