Advertisment

DGP ने किया एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) का निरीक्षण, नशा विरोधी कार्रवाई को मिलेगी नई धार

डीजीपी राजीव कृष्ण ने लखनऊ स्थित एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ANTF को ऑपरेशनल रूप से और अधिक सशक्त बनाने, नशीले पदार्थों की रिकवरी बढ़ाने और वित्तीय नेटवर्क की जांच के निर्देश दिए गए।

author-image
Shishir Patel
एडिट
photo

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का निरीक्षण करते डीजीपी । Photograph: (वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ वाईबीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण और युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाने के उद्देश्य से एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की कार्यप्रणाली को और अधिक मजबूत बनाया जाएगा। इसी क्रम में पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश  राजीव कृष्ण ने पुलिस मुख्यालय स्थित एएनटीएफ कार्यालय का निरीक्षण कर कार्यों की समीक्षा की और इकाई को संगठित, आधुनिक और जमीनी कार्रवाई पर केंद्रित बल के रूप में सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

एएनटीएफ को मिलेगा प्रशासनिक और ऑपरेशनल विस्तार

डीजीपी ने निर्देश दिए कि एएनटीएफ के थानों के क्षेत्राधिकार में विस्तार किया जाए और स्पेशल कोर्ट की स्थापना हेतु शीघ्र प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाए। साथ ही, प्रदेशभर में चल रहे नशा विरोधी अभियानों के बीच सक्रिय समन्वय स्थापित कर एकीकृत डाटाबेस तैयार किया जाए, जिससे नेटवर्क का विश्लेषण और कार्रवाई दोनों अधिक प्रभावी हो सकें।

राष्ट्रीय व अंतरराज्यीय समन्वय पर बल

Advertisment

डीजीपी ने NCB, FIU और अन्य खुफिया एजेंसियों से समन्वय को मजबूत करते हुए प्रदेश में विस्तृत अभियान चलाने और अंतरराज्यीय नेटवर्क को तोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नशा माफिया के विरुद्ध समग्र, तीव्र और संगठित अभियान ही सफलता की कुंजी है।

साइबर व डार्क वेब निगरानी को मिलेगी मजबूती

निरीक्षण में डार्क वेब पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने, साइबर खुफिया तंत्र को विकसित करने और गुणवत्तापूर्ण अभिसूचना संकलन पर बल देने की बात कही गई। मादक पदार्थों की डिजिटल खरीद-फरोख्त पर नकेल कसने के लिए हाई-टेक उपायों की योजना भी प्रस्तावित है।

Advertisment

वित्तीय नेटवर्क पर करारा प्रहार

डीजीपी ने एएनटीएफ को वित्तीय लेनदेन से जुड़ी एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर एक वृहद वित्तीय डाटाबेस तैयार करने के निर्देश दिए। यह डाटाबेस प्रदेश के संगठित ड्रग नेटवर्क और उनकी फंडिंग के विरुद्ध कार्रवाई में मदद करेगा।

एएनटीएफ बनेगी यूपी पुलिस की प्रमुख मारक शक्ति

Advertisment

राजीव कृष्ण ने स्पष्ट किया कि एएनटीएफ सिर्फ एक जांच इकाई नहीं, बल्कि नशा विरोधी अभियान की केंद्रीय मारक शक्ति बनेगी, जो प्रदेश में मादक पदार्थों के खिलाफ निर्णायक भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि हर स्तर पर सख्त कार्रवाई और युवाओं को नशे से दूर रखने की दिशा में एएनटीएफ को पूरी ताकत से खड़ा किया जाएगा।

निरीक्षण में वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध) एस.के. भगत, पुलिस महानिरीक्षक (एएनटीएफ) अब्दुल हमीद, पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा, राजेश कुमार श्रीवास्तव एवं एन. रविंदर (GSO) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : UP News:बकरीद को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस सतर्क, प्रदेशभर में व्यापक सुरक्षा तैयारियां पूरी

यह भी पढ़ें- सिविल में कोविड जांच शुरू : लोहिया में नहीं सुविधा, एडवाइजरी की उड़ रही धज्जियां

यह भी पढ़ें- बिजली विभाग और नगर निगम के विवाद का खामियाजा भुगत रहे राजाजीपुरम के उपभोक्ता

यह भी पढ़ें :UP News: उत्तर प्रदेश बौद्ध धरोहरों को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध : जयवीर सिंह

Crime Lucknow Police
Advertisment
Advertisment