/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/09/lda-action-2025-11-09-10-38-55.jpg)
एलडीए ने 20 अवैध निर्माण किए सील Photograph: (lda)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 20 अवैध निर्माण सील किए। इसमें महानगर में नियमों को ताक पर रखकर बन रहा खुर्रम बिल्डर का अवैध अपार्टमेंट भी शामिल है। जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि महानगर के सेक्टर-बी में भूखंड संख्या-सी-362 पर खुर्रम बिल्डर, राहुल मिश्रा, विनोद कुमार, अनिमेश, हरीश कुमार, प्रमोद मिश्रा लगभग पांच हजार वर्गफिट के प्लाट पर अवैध तरीके से अपार्टमेंट का निर्माण करवा रहे थे। प्राधिकारी न्यायालय के आदेश पर इसे सील कर दिया गया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/09/02-2025-11-09-10-40-48.jpg)
कुर्सी रोड पर दो व्यावसायिक कॉम्पलेक्स सील
इसी तरह फरहान और मोहम्मद लईक गुड़म्बा में कुर्सी रोड पर पलका चौराहे के पास दो जगहों पर व्यावसायिक कॉम्पलेक्स का निर्माण करवा रहे थे। अवैध तरीके से बनाए जा रहे इन दोनों कॉम्पलेक्स पर सीलिंग की कार्रवाई की गयी। इसके अलावा उमाकांत बिल्डर चिनहट में देवा रोड पर नौबस्ता कला गांव में द वुड अपार्टमेंट व बीसीसी ग्रीन के पास 100-100 वर्गमीटर के भूखंडों पर 14 रो-हाउस भवनों का निर्माण किया जा रहा था।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/09/03-2025-11-09-10-41-58.jpg)
प्राधिकरण से पास नहीं था नक्शा
फहीम ओर अन्य द्वारा चिनहट में अयोध्या हाईवे पर दो मंजिला कॉम्पलेक्स बनवाया जा रहा था। इसी तरह मोहम्मद शान द्वारा इंदिरा नगर के अबरार नगर में लगभग 4000 वर्गफिट क्षेत्रफल व हंजला बिल्डर द्वारा सर्वाेदय नगर में लगभग 2500 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखंड पर बहुमंजिला अपार्टमेंट का निर्माण कराया जा रहा था। जोनल अधिकारी ने बताया कि एलडीए से नक्शा पास कराए बिना किये जा रहे इन सभी अवैध निर्माणों को सील कर दिया गया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/09/5-2025-11-09-10-43-17.jpg)
यह भीप पढ़ें- Lucknow News : इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बजेगी शहनाई, शादी समारोह की 41 बुकिंग बहाल
यह भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन पर बुक हुये 974 फ्लैट, 17 नवम्बर तक बढ़ा डिस्काउंट ऑफर
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us