/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/22/sex-racket-19-2025-06-22-13-18-46.jpg)
पकड़ी गई दोनों विदेशी युवतियां।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । यूपी की राजधानी में पकड़ी गई दो विदेशी युवतियों के मामले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा हो गया है। चूंकि ये दोनों उज्बेकिस्तान की रहने वाली युवतियां यहां आकर बिना वीजा के रह रही थी और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग पायी। अब जब पुलिस को मालूम चल गया कि दोनों युवतियों को लोला कयूमाेवा नाम महिला लेकर आयी थी। इसके बाद भी पुलिस अभी तक उसे पकड़ने में विफल रही है। शुरुआत में पुलिस पूरे मामले को दबाने में लगी थी लेकिन जब पूरा मामला मीडिया में आ गई तो इस मामले में कुछ बोलना शुरू किया। हालांकि इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है।
कहीं जासूस तो नहीं दोनों विदेशी युवतियां, सुरक्षा एजेंसी कर सकती है पूछताछ
जानकारी के लिए बता दें कि एफआरआरओ द्वारा उज्बेकिस्तान की होलिडा और नीलोफर को 20 जून को एफआरआरओ लखनऊ द्वारा न्यू हजरतगंज में स्थित कमरा संख्या 527से पकड़ा है। यह यहां पर अवैध रूप से रह रही थी। विदेशी युवतियों के पकड़े जाने के बाद से कई सवाल खड़े हो गए है।चूंकि इनके पास पासपोर्ट और वीजा भी नहीं मिला है। ऐसे में दोनों दिल्ली से यहां पहुंचीं कैसे? इसके बारे में जानकारी की जा रही है। पकड़ी गई युवतियां इससे पहले किन-किन शहरों में रही और वहां पर क्या काम करतीं रही। जासूसी के बिन्दुओं पर भी इनके बारे में पूरा पता लगाया जा रहा है। चूंकि यहां आने के पीछे क्या केवल देह व्यापार है या कुछ और। सुरक्षा एजेंसियां भी दोनों विदेशी युवतियों से पूछताछ कर सकती है।
छापेमारी के दौरान फ्लैट में मौजूद थी लोला कायूमोवा, पुलिस को नहीं लगी भनक
बताया जा रहा है कि दोनों विदेशी युवतियों के बारे में पता लगाने के लिए पुलिस और एफआरआरओ की टीम जब फ्लैट में पहुंची थी तो उस दौरान इन दोनों युवतियों को लखनऊ लाने वाले महिला लोला कायूमाेवा भी दूसरे कमरे में मौजूद थी। इस दौरान अगर पुलिस थोड़ी सी भी गंभीरता दिखाई होती हो लोला पकड़ी जा सकती थी। बताया जा रहा हैकि लोला को उज्बेकिस्तान से लुकआउट नोटिस जारी हो चुका है। इसके बाद भी लोला भारत में कैसे रह रही है यह भी एक बड़ा सवाल है। जानकारी के लिए अभी हाल में विभूतिखंड में ही एक होटल में एक उज्बेकिस्तान की महिला का शव मिला था। यह भी किसी के साथ यहां लखनऊ आकर रूकी थी। इसकी भी गहनता से जांच की जाएगी तो कुछ न कुछ तथ्य सामने जरूर निकलकर आएगा।
यह भी पढ़ें :Corona Cases : लखनऊ में चार नए कोरोना संक्रमित मिले, इतने हुए एक्टिव केस
यह भी पढ़ें :निजीकरण के खिलाफ कल लखनऊ में गरजेंगे बिजली कर्मचारी, 'महापंचायत' में बजेगा आंदोलन का बिगुल