Advertisment

छठ पूजा की तैयारियों का जायज़ा लेने अचानक घाट पहुंचे लखनऊ मंडलायुक्त

लखनऊ मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने बुधवार को छठ पूजा से पहले शहर के कई घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए गए।

author-image
Mohd. Arslan
Screenshot_2025-10-15-21-57-14-20_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

घाटों का निरीक्षण करते लखनऊ मंडलायुक्त Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

छठ पूजा के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के उद्देश्य से मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने लक्ष्मण मेला पार्क, झूलेलाल वाटिका घाट, सझिया घाट, कुड़िया घाट , खाटू श्याम घाट, छठ पूजा स्थल प्रथम व द्वितीय (शहीद पथ) व पिकनिक स्पॉट घाट (कुकरेल), सहित घाटों के संपूर्ण एरिया का बुधवार को स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर आयुक्त  गौरव कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

नदी से कूड़ा निकाल रहे नावों में लगाया जायेगा जीपीएस

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने नगर निगम के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि समस्त घाटों पर क्या-क्या कार्य होना है। उसका आकलन करते हुए कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। गोमती नदी में कूड़ा निकाल रहे नावों/स्टीमर की संख्या में बढ़ोतरी करते हुए जीपीएस सिस्टम लगाया जाए। सभी सफाई कर्मी ड्रेस कोर्ट में कार्य करते हुए पाए जाएं। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन कितना कूड़ा/जलकुम्भी गोमती नदी से निकाला जा रहा है। इसका आकलन नियमित करते हुए कार्य प्रणाली बनाएं। उन्होंने कहा कि जीपीएस सिस्टम को कंट्रोल रूम से लिंक करके मॉनिटरिंग करें साथ ही लॉक बुक बनाकर प्रतिदिन रजिस्टर मेंटेन करें जिससे किये जा रहे कार्यों की वास्तविक स्थिति का पता चल सके।

घाटों पर एंटी आर्डर ट्रीटमेंट कराने के निर्देश

मंडलायुक्त ने कहा कि छठ पूजा का आयोजन विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी लक्ष्मण मेला पार्क व झूलेलाल वाटिका व गोमती तट लखनऊ में किया जा रहा है। इस अवसर पर लाखों की संख्या में लोग उपस्थित होते हैं। इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन और अन्य कई लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा। इसके अतिरिक्त कई गणमान्य लोग देश के कोने-कोने से मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होते है। इस के पश्चात उन्होंने कहा कि गोमती नदी के घाटों पर नगर निगम द्वारा एंटी आर्डर ट्रीटमेंट भी अवश्य कराया जाये जिससे घाटो पर बदबू न रहे।

मंडलायुक्त ने तत्काल प्रभाव से इन आदेशों का पालन करने के दिए निर्देश

मंडलायुक्त ने कहा कि छठ घाट पर निम्नवत कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया जाये जिसमे छठ घाट की सफाई, प्रकाश की व्यवस्था (नदी के दोनों तरफ लगे हाई माक्स को जलाना , चिकित्सा कैम्प की व्यवस्था ,अस्थायी शौचालय की व्यवस्था,अग्निशमन की व्यवस्था (फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी, यातायात पुलिस, नागरिक पुलिस, खोताखोर, स्टीमर / नाव की व्यवस्था, विद्युत सुरक्षा की अनुमति, फागिंग की व्यवस्था, पानी का छिड़काव, रास्ते को वन वे करना,टूटे हुए रेलिंग की मरम्मत करना,थर्मल चेंकिग, वीवीआईपी की सुरक्षा व्यवस्था एवं पर्याप्त सुरक्षा बल, नगर निगम एवं जल संस्थान के द्वारा पानी टैंक की व्यवस्था आदि व्यवस्था संबंधित अधिकारियों द्वारा कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

Advertisment

EOW समीक्षा बैठक में वाराणसी सेक्टर अव्वल, मेरठ के निरीक्षक अजय शर्मा को मिला सर्वश्रेष्ठ विवेचक सम्मान

लखनऊ नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण और यातायात अवरोधों के खिलाफ सघन अभियान चलाया

Advertisment
Advertisment