/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/15/7PqPrsXHeh6OB6hpzlVg.jpeg)
आम की खेप के कन्साइनमेंट को हरी झंडी दिखाते मंत्री दिनेश प्रताप सिंह Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के मलिहाबाद का आम देश और दुनिया में अपनी पहचान बना रहा है। मलिहाबाद का आम सिर्फ हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि दुनिया के अलग-अलग कोनों तक निर्यात किया जा रहा है। उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने रविवार को रहमान खेड़ा पहुंचकर मैंगो पैक हाउस से आम की 1200 किलो की पहली खेप के कन्साइनमेंट को हरी झंडी दिखाकर दुबई के लिए रवाना किया। आम हवाई मार्ग से लखनऊ से दुबई भेजा गया। आयातक कंपनी वीग्रो ट्रेडिंग एलएलसी, दुबई, यूएई है। आज भेजे गये कन्साइनमेन्ट का मूल्य 2992 अमेरिकी डॉलर है। ऐसा ही एक अन्य कन्साइनमेन्ट शनिवार को भी दुबई भेजा गया था।
आम के उत्पादन को बढ़ावा दे रही सरकार
उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि आम के निर्यात से केंद्र और राज्य सरकार की पहचान विदेशों तक बन रही है। सरकार का प्रयास है कि किसानों की फसलों के साथ उनकी आमदनी को भी बढ़ाया जाए। सरकार द्वारा किसानों की उन्नति के लिए निरन्तर प्रयासरत है उसी का परिणाम है कि आज उन्नत किस्म की खेती की पहचान देखने को मिल रही है। केवल आम ही नहीं अलग-अलग किस्म के कृषि से जुड़े आयामों को सरकार तलाश कर किसानों के उत्थान की ओर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा सरकार का लक्ष्य है कि उत्तर प्रदेश के आम उत्पादक किसान वैश्विक बाजार में अपनी मजबूत पहचान बनाएं। सरकार किसानों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप उत्पादन, पैकेजिंग एवं निर्यात में हर संभव सहयोग प्रदान कर रही है।
एफपीओ को पहली बार मिला सीधा निर्यात ऑर्डर
उद्यान मंत्री ने कहा कि इन्डो-जर्मन एएमडी प्रोजेक्ट के अंतर्गत लखनऊ क्षेत्र से चयनित तीन एफपीओ को कृषि निर्यात का प्रशिक्षण देकर उनकी क्षमता का विकास किया गया। इनमें से इरादा फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड एवं मलिहाबाद फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड को दुबई से दशहरी आम का सीधा ऑर्डर मिला है। यह दोनों एफपीओ इस वर्ष पहली बार स्वयं अपने स्तर पर दुबई को आम निर्यात कर रहे हैं। यह उत्तर प्रदेश के आम उत्पादकों के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि भेजे गए आम का मूल्य प्रति किलोग्राम लगभग 211 रुपये मिल रहा है, जो कि स्थानीय बाजार मूल्य से 5 गुना अधिक मिल रहा है।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर सचिव कृषि एवं निदेशक मण्डी परिषद इंद्र विक्रम सिंह, विशेष सचिव एवं कृषि विपणन व कृषि विदेश व्यापार निदेशक टीके शिबु, निदेशक सीआईएसएच टी.दामोदरन, मैंगों पैक हाउस संचालक अमित अग्रवाल, उपनिदेशक उद्यान डीके वर्मा, उपनिदेशक कृषि विपणन डा सुग्रीव शुक्ल, मुख्य उद्यान विशेषज्ञ कृष्ण मोहन चौधरी, सहायक निदेशक, कृषि विपणन संजय कुमार सहित इंडो-जर्मन प्रोजेक्ट जयपुर की टीम उपस्थित रही।
यह भी पढ़ें : किस अधिकारी के ससुराल जा रही बिजली : UP में विद्युत कटौती पर फूटा लेखक का गुस्सा कहा- निर्बाध आपूर्ति का दावा झूठा
यह भी पढ़ें : UP कारागार विभाग में 11 अफसरों के तबादले, देखें किसे कहां भेजा गया
यह भी पढ़ें : Crime News: पारा क्षेत्र में संदिग्ध हालत में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us